By  
on  

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया स्टारर 'बोले चूड़ियां' OTT पर हो सकती है रिलीज, फिल्म के को-प्रोड्यूसर राजेश भाटिया ने जताई संभावना

भारत पिछले दो महीनों से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहा है, सिनेमाघर और अन्य सार्वजनिक स्थान लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के बीच, कई फिल्मों की रिलीज़ को या तो अनिश्चित काल के लिए आगे बढ़ जाती हैं या OTT पर रिलीज किया जा रहा हैं. ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज होने वाली दो फिल्में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' और विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' हैं. अब, रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर अपनी फिल्म 'बोले चूड़ियां' के जरिए OTT की दुनिया में धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'बाहूबली' में अवंतिका का किरदार निभाने वाली तमन्ना भाटिया नजर आएंगी. एक लीडिंग वेबसाइट की खबरों की मुताबिक नवाजुद्दीन के भाई  शमास नवाब सिद्दीकी द्वारा निर्देशित फिल्म को बड़े पर्दे की बजाय एक ओटीटी रिलीज मिल सकती है. 

'बोले चूड़ियां' के को-प्रोड्यूसर राजेश भाटिया ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा कि, 'लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों के खुलने का बाद भी दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच पाएंगे ये कहा नहीं जा सकता है. फिल्म की टीम को कोई समस्या नहीं है अगर यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर जारी होती हैं. बड़े पर्दे की बात अलग होती है लेकिन, अभी ऐसा नहीं लगता है कि सिनेमाघर अगले छह महीनों के भीतर काम करना शुरू कर देंगे. हम इसलिए ओटीटी रिलीज के लिए विचार कर रहे हैं. सही कीमत के बाद बम सोच सकते हैं.'

Recommended Read: Exclusive: क्या 'घूमकेतु' के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की राधिका आप्टे को-स्टारर 'रात अकेली है' की भी होगी डिजिटल रिलीज ?

अगर सब कुछ ठीक रहा तो 'बोले चूड़ियां' नवाजुद्दीन का दूसरा ओटीटी रिलीज फिल्म होगी. सबसे पहले 'घूमकेतु' जो इस शुक्रवार को ZEE5 पर रिलीज़ हो रही है. वहीं निर्माता और निर्देशकों ने अपनी फिल्मों के लिए वेबस्पेस चुनने के बारे में बात करते हुए, राजेश ने कहा कि, 'हम अपने निवेशकों के लिए जिम्मेदार हैं. हमें समय पर रिलीज को पूरा करना चाहिए, और राजस्व उत्पन्न करना चाहिए.' बता दें कि फिल्म 'बोले चूड़ियां' के जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास सिद्दीकी बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म को राजेश भाटिया और किरण भाटिया ने प्रोड्यूस किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया की इस फिल्म को वुडपिकर मूवीज के बैनर तले तैयार किया गया हैं. 


(Source: Mid-Day)

Recommended

PeepingMoon Exclusive