By  
on  

अनुष्का शर्मा की 'पाताल लोक' में ट्रांसजेंडर के रोल को लेकर 'गोरखा समुदाय' में आक्रोश, मेकर्स से की माफी की मांग

अनुष्का शर्मा के बैनर तले बने वेब शो ‘पाताल लोक’ की कास्टिंग को लेकर सवाल उठे हैं. अनुष्का संग ‘सुई धागा’ में काम कर चुके एक्टर महेश शर्मा ने इस शो में विलेन का रोल कर रहे अभिषेक बनर्जी और अन्य कलाकारों पर कास्टिंग एजेंसी का नाजायज फायदा उठाने के आरोप लगाए हैं. वहीं अब इसके बाद एक लीडिंग वेबसाइट की खबर के अनुसार शो 'पाताल लोक' के दूसरे एपिसोड में गोरखा समुदाय ने एक जातिवादी गाली पर कड़ी आपत्ति जताई. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर वेबसीरीज के खिलाफ आवाज उठी हैं. 'पाताल लोक' पर दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र का गोरखा समुदाय भड़क उठा है. आरोप है कि उक्त फिल्म का एक डायलॉग ऐसा है जिससे गोरखा व नेपाली समुदाय की भावना को ठेस पहुंचती है. 

सोमवार (18 मई) को गोरखा समुदाय द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन याचिका में समुदाय ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अमेजन प्राइम सीरीज की प्रॉडुसर अनुष्का शर्मा को संबोधित किया गया. याचिका में खराब रोशनी में अपने समुदाय की एक महिला को दिखाने के मुद्दे के बारे में बात की गई थी और यह भी मांग की गई थी कि स्लर को म्यूट किया गया है, उपशीर्षक को धुंधला कर दिया गया है और अस्वीकरण के रूप में माफी मांगी गई है. भारतीय गोरखा युवा परिषद ने विशेष रूप से दूसरे एपिसोड में 3:41 मिनट पर दिखाई देने वाले दृश्य की ओर इशारा किया. दरअसल सीरीज में पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ में एक महिला यौनकर्मी संग डायलॉग में जो संवाद बरता गया है, उसे गोरखा समुदाय व नेपाली समुदाय आपत्तिजनक मान रहा है. उनका कहना है कि इससे न सिर्फ उनकी भावना बल्कि मान-मर्यादा को भी ठेस पहुंची है. सोशल मीडिया पर भी इसके विरुद्ध गोरखा समुदाय के लोग आवाज उठा रहे हैं.'
Recommended Read: Exclusive: वेब शो 'पाताल लोक' की कंट्रोवर्सी को लेकर बोले अभिषेक बनर्जी, कहा- 'कास्टिंग डायरेक्टर को भी एक्टिंग करने का अधिकार हैं वो भी दूसरे शहरों से यहां काम खोजने ही आते हैं'

साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि ओटीटी मंच या निर्माता तीन दिनों के भीतर जवाब देने में विफल रहते हैं तो वे इस मामले को अदालत में ले जाएंगे.

(Source: PTI)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive