By  
on  

काले जादू पर विक्रम भट्ट की 'तंत्रा' वेब सीरीज शुरू

निर्देशक-निर्माता विक्रम भट्ट अपने चैनल वीबी के लिए एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. 'वीबी ऑन द वेब' फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट का आधिकारिक वेब चैनल है. यह चैनल अलग-अलग शैलियों में वेब सीरीज के रूप में फिल्म निर्माता की मौलिक विषय-वस्तु को प्रस्तुत करता है. मंच के जरिए पहले भी ट्विस्टेड, माया और कई अन्य सीरीज की प्रस्तुति की जा चुकी है, जिनकी दर्शकों ने भरपूर सराहना की है.

https://twitter.com/TheVikramBhatt/status/933677269654130688

इस बार टीम अदिती आर्य, विदुर आनंद, सलीना प्रकाश, करीम हाजी 'तंत्रा' नामक एक नई वेब सीरीज के साथ आ रहे है और इस वेब-वीकेंडर में संदीप भारद्वाज प्रमुख भूमिका में हैं. 'तंत्रा' काले जादू की पृष्ठभूमि पर एक परिवार के क्लेश और कॉर्पोरेट राजनीति का अनोखा संघर्ष प्रस्तुत करता है. एक खेल जो पहले से ही गंदा है वह और भी दूषित हो जाता है,जब विश्वास से परे हत्या, मृत्यु, विश्वासघात, धोखा जैसी चीजें सामने आती हैं.

https://twitter.com/TheVikramBhatt/status/935728938936164352

बता दें, वेब सीरीज का निर्माण विक्रम भट्ट के बैनर 'लोन रेंजर प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा किया जा रहा है और इस डिजिटल प्रोजेक्ट में कुछ दिग्गज कलाकारों के अलावा अनुभवी कलाकारों की टोली शामिल होगी है. इसकी कहानी विक्रम भट्ट ने स्वयं लिखी है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ सचदेव कर आरहे है.

लेखक और निर्माता विक्रम भट्ट ने कहा, 'तंत्रा' पहली ऐसी वेब सीरीज है जिसका प्रसारण सभी सोशल प्लेटफार्म पर हफ्ते में तीन बार होगा. इस सीरीज का निर्देशन सिद्धार्थ सचदेव कर रहे हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive