By  
on  

PeepingMoon Best Of 2021:'द व्हाइट टाइगर' स्टार आदर्श गौरव कहते हैं, 'मैंने खुद पर काफी दबाव डाला है, किसी के लिए ज्यादा उम्मीदें रखने की कोई जगह नहीं है

नेटफ्लिक्स की ग्लोबल फिल्म द व्हाइट टाइगर में आदर्श गौरव के सफल प्रदर्शन पर एक नज़र डाले बिना 2021 अधूरा सा लगता है. जाने माने स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद, आदर्श का स्क्रीन छाप छोड़ने वाला प्रदर्शन सभी को बेहद पसंद आया है. 

ऐसे में पीपिंगमून की बेस्ट ऑफ 2021 सीरीज़ में, आदर्श ने हमारी मैनेजिंग एडिटर अंकिता भल्ला से अपने करियर की शुरुआत में बलराम हलवाई की भूमिका निभाने के बारे में बात की, देव पटेल के साथ तुलना, हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच संतुलन और क्या वह सुपरस्टार बुलाए जाने के बजाय अभिनेता बने रहने का विकल्प चुनते हैं, पर खुलकर बातें की है. इसका एपिसोड 2 रिलीज हो चूका है.

Recommended