By  
on  

देवों के देव महादेव’ की पार्वती सोनारिका भदौरिया ने की बॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग सगाई, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी

‘देवों के देव महादेव’ टीवी शो में पार्वती का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई सोनारिका भदौरिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग सगाई कर ली है। सोनारिका ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते है कि समुद्र किनारे सोनारिका और विकास रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। बॉयफ्रेंड विकास बेहद रोमांटिक स्टाइल में अदाकारा को प्रपोज कर रहे है। 

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनारिका और उनके मंगेतर विकास पराशर समुद्र के किनारे ऑल व्हाइट ड्रेस में सगाई कर रहे हैं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि रोमांटिक अंदाज में अपने घुटनों पर बैठकर विकास सोनारिका को अंगूठी पहना रहे हैं।दूसरी तस्वीर में सोनारिका और विकास एक दूसरे को गले लगा रहे हैं तो तीसरे तस्वीर में विकास अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर रहे हैं।

सोनारिका भदौरिया ने फोटोज को साझा करते हुए अपने मंगेतर को बधाइयां दीं। उन्होंने लिखा, “सोने के दिल वाले लड़के को बधाई, उस लड़के को जन्मदिन की बधाई जो मेरी देखभाल करता है। मेरा ध्यान रखता है। वह लड़का जो मुझे खुलकर प्यार करता है, जो मुझपर भरोसा करता है, मेरा साथ देता है। जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां मंगेतर।”

 

सीरियल में शिव का किरदार निभाने वाले थे मोहित रैना तो वहीं पार्वती के किरदार में नजर आईं थीं। 'सोनारिका भदोरिया' बता दें कि सोनारिका ने अपने अंदाज डायलॉग और खूबसूरती से खूब तारीफें बटोरी थीं। वहीं अब सोनारिका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं। 

सोनारिका और विकास की रोमांटिक तस्वीरों पर आरती सिंह ने लिखा, ' गॉड ब्लेस यू बोथ, सो हैप्पी फॉर यू'। वही अविका गौर, परिधि शर्मा और स्वाति राजपूत ने सोनतिका और विकास को सगाई की बधाई दी है। खूबसूरत एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनारिका भदौरिया आखिरी बार शो इश्क में मरजावां में नजर आई थीं. उन्होंने दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली और देवों के देव महादेव में भी अभिनय किया है। एक्ट्रेस फिर से अपने फॉर्मर को स्टार आशीष शर्मा के साथ हिंदुत्व नामक एक अपकमिंग फिल्म में दिखाई देंगी। इससे पहले दोनों ने हिस्टोरिकल शो पृथ्वी वल्लभ में साथ काम किया था. सोनारिका हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

Recommended