By |
Sunday, 26 Nov, 2017
ब्यूटी विद ब्रेन यही बनी उनकी पहचान. नहीं तो दुनिया की सबसे खूबसूरत युवतियों के बीच भारत की इन सुंदरियों का नाम कभी नहीं आता. लेकिन मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स जैसे बड़े-बड़े खिताब जीतने के बाद भी बॉलीवुड में ये सुंदरियां नाम नहीं कमा पाईं. ये उनका बैड लक था या अवसर की कमी के चलते उनके साथ ऐसा हुआ, लेकिन ये सुंदरियाँ बॉलीवुड में अपना नाम नहीं बना सकीं.
सुष्मिता सेन
1994 मवन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतनेवाली सुष्मिता के खाते में सिर्फ तीन नामी फिल्में ही आईं, जिसमें आंखें, मैं हूं ना और मैंने प्यार क्यों किया थीं. इसके अलावा भी उन्होंने कई फ़िल्में कीं, लेकिन वे कभी इंडस्ट्री की नजरों में नहीं आ सकीं.
सेलिना जेटली
2001 में मिस इंडिया का ताज अपने नाम करनेवाली सेलिना ने बॉलीवुड में फिल्म जानशीन से कदम रखा था. इसके बाद नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स जैसी फिल्मों में सिलिना की झलक देखने मिली, लेकिन जल्द ही ये काम भी उनके पास आना बंद हो गया. अब वे बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं और अपने पति और तीन बच्चों के साथ दुबई में रहती हैं.
नेहा धूपिया
2002 में मिस इंडिया का खिताब जीतनेवाली नेहा ने चुप-चुप के, सिंह इस किंग और हीरोइन जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाए, लेकिन वे लोगों को नजर आ जाए, ऐसी कोई भी फिल्म उन्हें नहीं मिल सकी. आज नेहा एक्टिंग छोड़ अपने टॉक शो 'नो फ़िल्टर नेहा' से लोगों से जुडी हुई हैं.
दिया मिर्जा
साल 2000 में मिस एशिया पैसेफिक का ताज पहननेवाली दिया की मुस्कराहट के सभी कायल हैं. उनकी पहली फिल्म रहना है तेरे दिल में को छोड़कर कोई भी फिल्म बॉलीवुड में उनकी मौजूदगी का अहसास नहीं करवा पाई. आज वे सोशल वर्कर के रूप में लोगों के बीच पहचानी जाती हैं.
युक्ता मुखी
साल 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करनेवाली युक्ता मुखी भी बॉलीवुड में फिल्म प्यासा से ही फेमस हुई. लेकिन इसके बाद उन्हें बॉलीवुड से ज्यादा ऑफर नहीं मिले. उनके करियर का अंत तब हो गया जब उन्होंने फ़िल्मी दुनिया छोड़ शादी कर ली. लेकिन ये शादी भी ज़्यादा दिन टिक नहीं पाई और उन्होंने अपने पति से साल 2014 में तलाक ले लिया, जिसके बाद उन्होंने डोमेस्टिक वोइलेंस का केस भी दर्ज करवाया था.
तनुश्री दत्ता
2004 में मिस इंडिया का खिताब जीतनेवाली तनुश्री ने फिल्म चॉकलेट से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था। इसके बाद फिल्म आशिक बनाया आपने ने उन्हें थोड़ी सफलता दी, लेकिन इसके बाद बॉलीवुड उनके लिए अच्छी जगह साबित नहीं हुई. कुछ समय बाद खबर आई कि उन्होंने फ़िल्मी दुनिया छोड़कर संन्यास ले लिया.
पूजा बत्रा
साल 1993 में मिस इंडिया का ताज पहननेवाली पूजा की पहली फिल्म अनिल कपूर के साथ 'विरासत' थी. इसके बाद उन्होंने करीब २० फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई, जिसकी वे हकदार थीं. हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी 8 सालों की थी, लेकिन बाद में वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
.....