By  
on  

नई दुल्हन संग हनीमून से लौटे अरबाज, एयरपोर्ट पर थामा शूरा का हाथ, क्यों हुए ट्रोल? 

न्यूलीवेड कपल अरबाज खान और उनकी डार्लिंग वाइफ शूरा खान एक दूसरे संग ड्रीमी लाइफ जी रहे हैं. दूसरी शादी के बाद अरबाज अपनी नई नवेली दुल्हन को हनीमून पर लेकर गए थे. अब कपल अपने रोमांटिक हॉलीडे से वापस आ गया है. अरबाज और शूरा खान को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखे.

एयरपोर्ट पर अरबाज अपनी दुल्हनिया को प्रोटेक्ट करते भी नजर आए. वो पैपराजी से फोटोज को लेकर कुछ कहते दिख रहे हैं.अरबाज और शूरा को एयरपोर्ट पर देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैंहालांकि, कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शूरा, अरबाज से कितनी छोटी लग रही हैं. दूसरे ने लिखा- शूरा, मलाइका को रिप्लेस नहीं कर सकती. 

कपल की बात करें तो अरबाज खान व्हाइट टी- शर्ट और जींस में काफी कूल लुक में दिखे. अरबाज की दुल्हनिया शूरा ब्लैक स्ट्रैपी टॉप और ब्लैक जींस में काफी स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर और सटल मेकअप में शूरा का जवाब नहीं है. एयरपोर्ट से कपल के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों वाकई में एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. 

शूरा और अरबाज की हाल ही में शादी हुई है. शादी में खान परिवार के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे थे. शादी में अरबाज ने गाना गाया था, जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था. 

 

Recommended