बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को कल मंगलवार की रात सोशल साइट ट्विटर पर वरुण धवन के एक फैन ने उनके और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते को टारगेट किया. उन्होंने अर्जुन पर उनके पिता बोनी कपूर की दूसरी पत्नी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से नफरत करने का आरोप लगाया. अर्जुन ने भी उस ट्विटर यूजर को मुहतोड़ जवाब दिया.
कुसुम भूटानी नामक एक ट्विटर यूजर ने अर्जुन को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'आप अपने पिता कि दूसरी पत्नी से नफरत करते हैं क्योंकि उनके कारण वह आपकी मां को छोड़ कर चले गए थे और अब आप अपने से 11 साल बड़ी महिला को डेट कर रहे हैं जिसका एक टीनेजर बेटा भी हैं. यह डबल स्टैंडर्ड क्यों@arjunk26'.
इस ट्वीट के जवाब में अर्जुन ने ट्वीट किया. 'मैं किसी से नफरत नहीं करता कुसुम, हमने बस एक जरुरी डिस्टेंस बनायीं हुई थी. अगर ऐसा होता तो मैं मुश्किल घड़ी में अपने पिता और जान्हवी, खुशी के साथ खड़ा नहीं होता. किसी के लिए कुछ भी लिखना या उसे जज करना बेहद आसान होता हैं. आप वरुण धवन की फैन हैं इसलिए मैं आपको बता रहा हूं की उसकी तस्वीर अपनी डीपी में इस्तेमाल करते हुए ऐसी निगेटिविटी न फैलाएं'.
I don’t hate anyone Kusum. We kept a dignified distance, If I did I wouldn’t have been there for my dad Janhvi & Khushi at a sensitive time... it’s easy to type & judge, think a little. Your @Varun_dvn s fan so I feel I should tell u don’t spread negativity with his face on ur DP https://t.co/DHyHVVDPHq
— Arjun Kapoor (@arjunk26) May 28, 2019
अर्जुन के रिप्लाई के बाद कुसुम भूटानी ने अपना ट्वीट डिलीट करते हुए एक नए ट्वीट के जरिये अर्जुन से माफ़ी मांगी.
I apologise if I have hurt anyone's sentiments. I meant to do no harm. Extremely sorry to all @arjunk26 Fans.... Please Forgive me. It was just my opinion. Have nothing against @arjunk26 Sir or #MalaikaArora Ma'am. . SORRY SIR @arjunk26
— kusum Bhutani | ️️ KALANK ️️ (@kusumbhutani) May 28, 2019
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एनजिओ के बच्चो को कुछ इस तरह दिया सरप्राइज
अर्जुन की तीन बहनें हैं, अंशुला कपूर, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर. जान्हवी और खुशी बोनी कपूर की दूसरी पत्नी श्रीदेवी की बेटियां हैं. श्रीदेवी का आकस्मिक निधन पिछले साल फरवरी के महीने में हुआ था. जिसके बाद अर्जुन ने अपनी अन्य दोनों बहनों का पूरा सपोर्ट किया.
(Source: DNA)