By  
on  

MeeToo केस से नाना पाटेकर को मिली राहत, तनुश्री दत्ता नहीं दे पाई कोई ठोस सबूत

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मी टू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद यह मामला कई दिनों तक सुर्खियों में बना रहा. लेकिन इस मामले में अब नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिली है. मुंबई की निचली अदालत में यह कहा गया है कि नाना पाटेकर के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत अभी तक पीड़ित की तरफ से पेश नहीं किए गए हैं. 

मीटू कैम्पेन में आरोप लगाने के बाद तनुश्री दत्ता ने बकायदा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई और मामला कोर्ट में भी पहुंचा. आपको बता दें कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तनुश्री दत्ता ने फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. यह वाकया कई वर्ष पुराना है.

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. सितंबर 2018 को मीडिया के सामने आते हुए तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने केस में मी टू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर यह आरोप लगाए थे. 

जिसके बाद तनुश्री दत्ता ने पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज कराया और वह कोर्ट पहुंची अब जाकर इस पूरे मामले में नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिली है आपको बता दें कि नाना पाटेकर ने पहले ही तनुश्री दत्ता पर झूठा होने का आरोप लगाया था.

 

 

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive