By  
on  

Exclusive: क्या जर्मनी के म्यूनिख में अपने एंकल का इलाज़ करवाएंगे अजय देवगन ?

पिछले साल जून से एक्टर अजय देवगन अपने टखने के दर्द से परेशान थे. हाल ही के कुछ दिनों में उनकी यह समस्या और विकट हो गई है. हमें खबर मिली है कि अजय अपने एंकल के इलाज़ के लिए जल्द ही ज़र्मनी के लिए उड़ान भर सकते हैं. 

अजय ने पीपिंग मून को बताया है, घंटों खड़े रहना,  शूट के दौरान निरंतर काम करना और हमेशा सही जूते न पहनना मेरे पैरों के नीचे की नसों पर दबाव पड़ने का कारण बना. अब, एक टखना मुझे इतना परेशान कर रहा है कि मुझे थोड़ी राहत की आवश्यकता होने पर भी लगातार फिजियोथेरेपी से गुजरना पड़ता है.'

अजय जून 2018 में अपने बिजी शेड्यूल के चलते म्यूनिख के लिए उड़ान भरने में सक्षम नहीं थे. अब, 13 महीने बाद, वह खुद को उतनी ही तकलीफ में पा रहे हैं जितनी पहले थी. अत्यधिक दर्द के चलते अब एक्टर के पास इस समस्या के इलाज़ के आलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. 

सूत्रों के अनुसार काजोल और उनके बच्चों निसा और युग के साथ इटली में छुट्टी बिताने के बाद अब अजय जर्मनी के म्यूनिख जाएंगे. सोमवार तक उनका इलाज शुरू होने की उम्मीद है. हमारे सूत्र का कहना है, 'अजय को कम से कम एक हफ्ते तक म्यूनिख में रहना है. इलाज़ के बाद जब एक्टर भारत लौटेंगे तब उसके तुरंत बाद, वह 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा सकते हैं'. 

'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'  जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई एक घटना पर आधारित है. अजय इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाएंगे. जिन्होंने 300 महिलाओं की मदद से भारतीय वायुसेना के एयरबेस का पुनर्निर्माण किया था.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive