सुपरस्टार रितिक रोशन अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30' के प्रमोशन के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ के साथ अपने अगले एक्शन एडवेंचर ड्रामा की तैयारी भी कर रहे है. जिसके चलते उन्हें काफी शारीरिक थकान हो रही हैं. पीपिंग मून को पता चला है कि रितिक को इस थकान से आजादी दिलाने के लिए उनका साथ दे रहे है उनके फिजियोथेरेपिस्ट.
रितिक अपनी अपकमिंग मूवी में टाइगर के साथ माइंड-बॉगलिंग एक्शन करते हुए नजर आएंगे. रितिक को फिल्म शूट के हर राउंड के बाद फिजिकल एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग की जरुरत पड़ती है. उन्हें स्ट्रेचिंग और एक्सरसाइज में मदद करने के लिए यह फिजियोथेरेपिस्ट 24/7 रितिक के साथ मौजूद रहते हैं. इसीलिए यह थेरेपिस्ट फिलहाल इंडस्ट्री के सभी ए- ग्रेड एक्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं .
हालांकि इनका नाम उजागर नहीं हो पाया है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि रितिक की पिछली फिल्में जैसे कि 'जोधा अकबर', 'अग्निपथ', 'बैंग-बैंग' और 'धूम 2' में भी इन्ही थेरेपिस्ट ने रितिक को थेरेपी दी है.
बताते चले कि लाइफ कोच अफरीन खान रितिक की निजी जिंदगी की समस्याओं को हल करते रहते हैं. अफरीन ने ही रितिक और सुज़ैन खान के डिवोर्स के बाद रितिक को वापस अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद की. वह रितिक के साथ अक्सर दुनिया भर के देशो में घूमने जाते रहते हैं.
(Source: Peeping Moon)