By  
on  

Exclusive: 'कबीर सिंह' के बाद शाहिद कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस, अगली फिल्म के लिए चार्ज करेंगे

सभी तरह के क्रिटिसिज्म झेलने के बाद भी दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने में कबीर सिंह कामयाब हुई. शाहिद के लिए यह करियर की बड़ी फिल्मों में से एक है. 

मात्र 16 दिनों में यह साल 2019 की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्मों में से एक है, जिसने 226. 11 करोड़ की कमाई का रली है और ट्रेड सोर्सेज का कहना है कि बहुत जल्द फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. 

पीपिंगमून. कॉम को मिली ताजा जानकारी के अनुसार कबीर सिंह के बाद शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है. सोर्सेज बताते हैं कि अगली फिल्म के लिए शाहिद ने 30 करोड़ रुपए चार्ज करने का फैसला किया है. और क्यों नहीं ? भारत (215 करोड़) प्रेम रतन धन पायो (210 करोड़) और गोलमाल अगेन (205. 7) को पीछे करने के साथ 'कबीर सिंह' भारत की टॉप 15 फिल्मों में शामिल हो गई है.

बता दें, फिल्म के निर्माता संदीप वांगा पर फिल्म में महिलाओं के अपमान को दिखाए जाने जैसे आरोप लगे है. अपनी बात रखते हुए संदीप ने एक इंटरव्यू में कहा, ' ‘जब आप किसी महिला से बेइंतेहां प्यार करते हैं तो आपके पास अगर उसे थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है तो उनमें वो इमोशन नजर नहीं आते, प्रीति ने भी कबीर को थप्पड़ मारा, अगर आप उसे छू नहीं सकते, किस नहीं कर सकते तो फीलिंग्स कैसे दिखेंगी.’ संदीप की यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई. इसके बाद अपनी बात पर सफाई देते हुए संदीप ने कहा, 'मुझे गलत समझा गया है, मैंने बस भाव व्यक्त करने की बात कही थी, वो कोई भी हो सकता है, महिला या आदमी, जब आप किसी से प्यार करते हो तो आपको अपने प्यार के साथ गुस्सा व्यक्त करने का भी अधिकार है, इसका मतलब ये नहीं कि आप हिंसा में उतर जाओ, लेकिन दुख की बात ये है कि मेरी बातों को गलत ढ़ंग से लिया गया है.’

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive