By  
on  

क्या अब हम नहीं देख पाएंगे पद्मावती का 'घूमर'?

संजय लीला भंसाली ने 'पद्मावती' की शूटिंग जब से शुरू की है, तब से ही राजपूत करणी सेना ने इसके प्रति अपना रोष जताया है. जैसे-तैसे इस फिल्म का ट्रेलर और दीपिका का डांसिंग नंबर 'घूमर' रिलीज किया गया. लेकिन अब लगता है कि जल्द ही इस पाबन्दी लग जाएगी. हाल ही में मिली खबर के अनुसार हिन्दू जनजागृति समिति ने पद्मावती के निर्माता के खिलाफ एक नोटिस भेजा है,  संजय लीला भंसाली से माफीनामे के साथ गाने घूमर को हटाने की मांग की है.

हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता ने अपने नोटिस में संजय लीला भंसाली से कहा है कि 'रानी पद्मावती ने जौहर अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए किया था, तो ऐसी बहादुर रानी लोगों के सामने इस तरह से क्यों नाचेगी. जैसा कि सभी जानते हैं राजस्थानी समाज में एक ऐसा समाज है, जो घूमर करता है. अगर इतिहास को खंगाल कर देख लिया जाए, तो  और राजकुमारी इस तरह लोगों के सामने घूमर नहीं करेगी.'

उन्होंने ये भी कहा कि 'बाजीराव-मस्तानी में भी भंसाली ने काशीबाई को लोगों के सामने नाचते हुए दिखाया था, जो अपने आप में स्वीकार्य नहीं है. रानी पद्मावती ऐसी महारानी थीं, जो समय आने पर तलवार उठाना जानती थी और उस तलवार की नोक पर  नचवा सकती थीं. ऐसी स्वभिमानी और शक्तिशाली रानी को बड़े पर्दे पर इस रूप में देखना हमारे लिए असहाय है.'

इस मामले में हिन्दू जनजागृति समिति ने संजय लीला भंसाली से रानी पद्मावती के स्वाभिमान के खिलाफ जाने और उनकी छवि को गलत रूप में पेश करने के लिए माफ़ी मांगने की है  गाने घूमर को भी हटाने है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive