संजय लीला भंसाली की नई फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म का विरोध न केवल करणी सेना जैसे संगठन कर रहे हैं, बल्कि बीजेपी और कांग्रेस के कुछ विधायक और सांसद भी विरोध को हवा दे रहे हैं. बीजेपी के विधायक राम कदम ने फिल्म का विरोध किया है.
राम कदम फिल्म स्टूडियो सेटिंग और संबद्ध मजदूर यूनियन के प्रमुख भी हैं. राम कदम ने कहा, 'हमारा संगठन ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करेगा, जो अपनी फिल्म की पब्लिसिटी के लिए इतिहास से छेड़छाड़ करते हैं. हम बैन की मांग करेंगे. वहीं यदि भंसाली नहीं माने, तो हमारा यूनियन उनको कोई भी फिल्म शूट नहीं करने देगा.'
[video width="640" height="480" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/11/video-ram.mp4"][/video]
कदम ने कहा हमारी एसोसिएशन के 50 हजार लोग संजय की फिल्म से जुड़े हैं लोग इनके बिना कोई फिल्म नहीं बना पाएंगे. संजय ने जो फिल्म बनाई है वो विवादित है छेड़छाड़ की गई जो फिल्म के अंदर सीन को लेकर विवाद है जल्द से हटा दें,दीपिका के बयान पर जिसमें दीपिका ने कहा था कि फिल्म की रिलीज कोई नहीं रोक सकता इस पर राम कदम ने कहा दीपिका को संजय लीला को समझाना चाहिए. दीपिका पादुकोण अच्छी अभीनेत्री है, वो फिल्में करें इतिहासकार न बनें, अच्छा होगा संजय लीला भंसाली को समझाए, हमारी एसोसिएशन दिखा देगी जल्द ही हम क्या कर सकते है. संजय की एक भी फिल्म नहीं शूट हो पाएगी.
बता दें कि फिल्म के कुछ सीन पर राजपूत समाज को आपत्ति है. राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश के भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच फिल्म के खिलाफ है. बिहार में भी सड़क जाम करके प्रदर्शन किया जा चुका है.
'पद्मावती' फिल्म को लेकर विवाद का दौर जारी है. इसकी रिलीज डेट एक दिसंबर है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म तय समय पर रिलीज हो पाती है या नहीं.