By  
on  

दुनिया की सुंदरियों को पीछे छोड़ भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता विश्व सुंदरी का खिताब 

चीन के सनाया सिटी एरेनेम में रखी गई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की मानुषी छिल्लर ने विश्व सुंदरी का खिताब जीत लिया है. 20 साल की मानुषी ने ये खिताब दुनिया भर की 108 सुंदरियों में पछाड़कर हासिल किया है. इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब जीता था और अब करीब १७ साल बाद मानुषी ने ये इज्जत हासिल की है.

इससे पहले मानुषी ने 2017 में मिस इंडिया का ख़िताब जीता था और वे विश्व सुंदरी बनने वाली छठी भारतीय हैं. 2016 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतनेवाली सुंदरी प्यूर्टो रिको की स्टेफनी डेल वैले के हाथों मानुषी ने ये ताज पहना. बता दें कि मानुषी हरियाणा की रहनेवाली हैं, जिन्होंने आज दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है.

मानुषी के अलावा प्रतियोगिता में फैर्स्ट रनर अप मिस इंगलैंड स्टेफनी हिल रहीं, वहीं सेकेंड रनर अप का खिताब मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा ने जीता. मानुषी का इन दोनों सुंदरियों से कांटे का मुकाबला था, लेकिन उनकी सुंदरता के सामने दोनों को हार माननी पड़ी.

मानुषी 1966 में पहली बार मिस वर्ल्ड बनी रीता फारिया को अपना आदर्श मानती हैं. बता दें कि रीता फारिया के बाद साल 1994 में ऐश्वर्या, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी और साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये ताज पहन देश की शान बढ़ाई थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive