By  
on  

टली 'पद्मावती' की रिलीज, निर्माता ने खुद खींचे हाथ, दीपिका चलीं गुजरात

फिल्म 'पद्मावती' को लेकर लगातर बढ़ रहे विवादों के बीच फिल्म के निर्माता कंपनी वायकॉम18 ने इसकी रिलीज को टाल दिया है. इसके पहले सेंसर बोर्ड ने भी कुछ तकनीकी कारणों से फिल्म को लौटा दिया था.

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है, ' 'पद्मावती' को बनाने के पीछे जिस स्टूडियो ने काम किया है वह स्वेच्छा से 1 दिसंबर 2017 को इस फिल्म की रिलीज की तारीख को स्थगित करता है. सबसे प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं में एक संजय लीला भंसाली के साथ वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने एक सुंदर सिनेमाई मास्टरपीस बनाई है 'पद्मावती'. जिसमें अपनी राजपूत वीरता, गरिमा और परंपरा को फिल्माया गया. यह फिल्म एक ऐसी कहानी है जो सभी भारतीयों को गर्व से भर देगी और दुनिया भर में हमारे देश की कहानी को बयां करने के कौशल का प्रदर्शन करती है.'

क्‍या गुजरात इलेक्‍शन की वजह से ख‍िसकेगी ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट?
हाल ही में झांकता हुआ चांद खबर लाया है कि इलेक्‍शन कमिशन ने वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ अजीत अंधारे को फिल्‍म चुनाव के बाद रिलीज करने को लेकर संपर्क किया. गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है. कमिशन का कहना है कि वो नहीं चाहते कि चुनाव के दौरान किसी तरह की अशांति फैले.

दीपिका विजयवाड़ा में हो रहे पहले सोशल मीडिया समिट अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने जा रही हैं. दो दिन का यह समिट विजयवाड़ा में एक कन्वेशन सेंटर में होने जा रहा है. दीपिका यहां विशेष अतिथि हैं. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए दीपिका मुंबई एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन से निकलीं.

 

फिल्म में पद्मावती का रोल दीपिका पादुकोण कर रही हैं. जबकि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह हैं. करणी सेना फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही इसका विरोध कर रही है. राजस्थान में शूटिंग के वक्त तोड़फोड़ की घटना हुई थी. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive