By  
on  

मुंबई के आजाद मैदान में 'पद्मावती' का विरोध, प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल

दीपिका पादुकोण की आने वाली फ‍िल्‍म 'पद्मावती' शुरुआत से ही विवाद से जुड़ी हुई है. विवाद ऐसा है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा. फिल्‍म को कई राज्‍यों में बैन कर दिया है.

फिल्म 'पद्मावती' के खिलाफ सोमवार को आजाद मैदान मे महामोर्चा आयोजित किया गया है. इस मोर्चे में बीजेपी नेताओं के साथ सभी समाजों के लोगों ने भाग लिया. मोर्चे के मुख्य संयोजक कोलाबा विधायक राज के पुरोहित ने बताया कि इसके लिए पिछले एक सप्ताह से राजपूत समाज के साथ सभी समाज के कार्यकर्ता मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे जिले के सभी उपनगरों में मीटिंग कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.

आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि मध्‍यप्रदेश में 'पद्मावती' फिल्‍म नहीं दिखाई जाएगी. इस मामले में वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस फिल्म से विवादित दृश्य हटाने के आदेश देने की मांग की है. साथ ही फिल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सीबीआई जांच की मांग की है.

[video width="640" height="352" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/11/padmawati_1.mp4"][/video]

इससे पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी. वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया था कि पद्मावती फिल्म तब तक रिलीज न हो, जब तक इसमें जरूरी बदलाव नहीं कर दिए जाएं, ताकि किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.

[video width="640" height="352" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/11/padmawati_2.mp4"][/video]

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive