यूपी बोर्ड पहले से ही शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर लोगों के बीच चर्चित है, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखने के बाद आप भी यूपी में शिक्षा निति की कुख्याति का लोहा मान लेंगे. आगरा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आनेवाले कॉलेज अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज ने अब स्टूडेंट्स से नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स से परीक्षाएं दिलवाने की शुरुआत कर दी है.
ये कोई मजाक नहीं, बल्कि सच है. हाल ही में BA फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की मार्कशीट में सलमान खान की तस्वीर लगी हुई होने की खबर आई है. ये मार्कशीट उस स्टूडेंट के नाम की ही है, जिसने आगरा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत परीक्षा दी थी, लेकिन उसकी मार्कशीट में युनिवर्सिटी ने बॉलीवुड के दबंग खान की तस्वीर लगा दी.
हद तो तब हो गई, जब इस बात खुलासा उसी दिन हुआ, जिस दिन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगरा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को मैडल और मार्कशीट देने आने वाले थे. कॉलेज से जुड़े एक सोर्स की माने तो सलमान खान की ही नहीं, बल्कि एक मार्कशीट में राहुल गांधी की भी तस्वीर छपाई गई है. वहीं एक स्टूडेंट के नाम की जगह भीमराव आम्बेडकर का नाम लिख दिया गया है.
ये मामला तब सामने आया, जब यूनिवर्सिटी के कार्यकर्ता मार्कशीट की जांच कर रहे थे. यूनिवर्सिटी का मानना है कि ये गलती उन लोगों से हुई होगी, जिन्हे वे स्टूडेंट्स की मार्कशीट छपवाने देते हैं. वहीं यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन अधिकारी जी एस शर्मा ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है. उनके मुताबिक ऐसी कोई भी कम्प्लेन उन तक नहीं पहुंची है.