By  
on  

एकता कपूर के स्टूडियो पर चला बुलडोजर, हुआ करोड़ों का नुकसान

मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की बरसों से थमी तोड़क कार्रवाई इन दिनों बे-लगाम सी हुई हैं, पिछले 2 सप्ताह से चली आ रही तोड़क कार्रवाई ने स्थानीय दुकानदारों ,शोरूम मालिकों,होटल लॉजिंग और बार मालिकों का जीना हराम कर रखा हैं, तोड़क की इस कार्रवाई में बालाजी फिल्म की एकता कपूर भी चपेट में आ गई,मीरा-भाईंदर के हड़केश स्थित उद्योग नगर में बने बालाजी एंटरटेनमेंट का भव्य अवैध स्टूडियो को तोड़क कार्रवाई ने जमींदोज कर दिया.

याद रहे कि मीरा-भाईंदर महानगरपालिका मेन रोड से सटे सभी अवैध दुकान मकान,शोरूम होटल लॉजिंग एवं बार को अवैध घोषित कर तोड़ती आ रही हैं, इसी बीच होटल मालिकों और सरकारी कर्मचारियों के साथ वाद-विवाद भी सामने आ चुका हैं पुलिस में FIR भी दर्ज हो चुकी हैं.

[video width="640" height="480" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/11/WhatsApp-Video-2017-11-22-at-11.10.00-AM.mp4"][/video]

 

 

 

बीते शनिवार और सोमवार को लगातार दो दिनों से बालाजी फिल्म्स के बालाजी एंटरटेनमेंट के स्टूडियो को यहां तहेस-नहेस कर डाला,मीरा-भाईंदर के हड़केश स्थित उद्योग नगर में बने इस अवैध स्टूडियो के लगभग 10 से 12 मेकअप रूम और एक 200 फिट ऊंचे स्टूडियो को शनिवार दिनभर फिर सोमवार को शाम तक मीरा-भाईंदर महानगरपालिका का हथौड़ा और बुल्डोजर चलता रहा,अनुमान लगाया जा रहा है कि एकता कपूर के इस अवैध बालाजी स्टूडियो के टूटने पर करोड़ो का नुकसान हुआ हैं.

[video width="640" height="480" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/11/WhatsApp-Video-2017-11-22-at-11.10.00-AM-1.mp4"][/video]

 

 

महानगरपालिका आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बालाजी स्टूडियो का कुछ हिस्सा जिसपर मा.उच्च न्यायालय का स्टेज बना हुआ हैं, वार्ड नंबर 6 के वार्ड अधिकारी अविनाश जाधव लगातार दो दिनों तक मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त डॉ नरेश गीते के आदेशों पर दिनभर लाव लश्कर के साथ तोड़क कार्रवाई में जूटे नजर आते रहे.

[video width="640" height="480" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/11/WhatsApp-Video-2017-11-22-at-11.09.59-AM.mp4"][/video]

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive