By  
on  

पद्मावती: संसदीय कमेटी ने भंसाली को भेजा समन, 30 नवंबर को पेशी

फिल्म 'पद्मावती' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को संसद की पिटिशन कमेटी ने समन जारी किया है. उन्हें 30 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है. दरअसल, चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने 20 नवंबर को पिटिशन कमेटी में अपील की थी कि फिल्म 'पद्मावती' में इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिसके बाद दायर याचिका पर संज्ञान लेते हुए पिटिशन कमेटी ने भंसाली को नोटिस जारी किया है.

दूसरी ओर फिल्म पर बढ़ते विवाद के मद्देनजर संसदीय कमिटी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है. संसदीय कमिटी के अध्यक्ष भगत सिंह कोशियारी ने इस मामले पर नोटिस जारी किया है.

दरअसल पद्मावती फिल्म के खिलाफ राजपूत समाज, नेताओं, क्षत्रिय संगठनों द्वारा लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के बीच फिल्म निर्माताओं ने भी फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है. पहले फिल्म देश भर में 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिला था.

फिल्म निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट के लिए फिल्म भेजी थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने तकनीकी कमियों का हवाला देते हुए फिल्म का एप्लिकेशन वापस भेज दिया था. बोर्ड ने कहा था कि फिल्म ‘काल्पनिक है या ऐतिहासिक’ आवेदन में इसका डिस्क्लेमर तक अंकित नहीं किया गया था. वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा कि फिल्म की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सर्टिफिकेट देने में 68 दिन लग सकते हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive