By  
on  

पद्मावतीः जयपुर के किले पर लटका मिला शव, जेब में मिली मुंबई की टि‍कट

फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार सुबह 40 साल के एक शख्स का शव नाहरगढ़ किले की दीवार से लटका मिला. शव के पास पड़े पत्थर पर लिखे संदेश से जाहिर होता है कि मामला फिल्म 'पद्मावती' से जुड़ा है. नाहरगढ़ किले के बाहर मिले शव के पास पड़े पत्थर पर कोयले से लिखा है कि हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते, बल्कि लटकाते हैं.

संसदीय कमेटी ने भंसाली को भेजा समन, 30 नवंबर को पेशी

फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से देख रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को किले से निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 'पद्मावती' फिल्म से जुड़ी धमकियां जो पत्थर पर लिखी मिली हैं. वो इस व्यक्ति से संबंधित है या नहीं कहना मुश्किल है. मृतक का नाम चेतन शर्मा बताया जा रहा है. जो शास्त्री नगर का रहने वाला है.

https://twitter.com/ANI/status/933940160357478401

फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से देख रही है. जयपुर पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या किस तरह की गई है. पुलिस ने कहा कि मामले का पद्मावती विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस के मुताबिक पत्थर में लिखा नोट हत्या से ध्यान भटकाने की कोशिश है.

‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर न्‍यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने की ये भविष्यवाणी

इसके साथ एक पत्थर पर चेतन तांत्रिक भी लिखा मिला है. बता दें कि लड़के के पास से मुंबई का एक टिकट भी मिला है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive