27 दिसंबर को टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के आकस्मिक निधन ने उनके दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के लोगों को हिला कर रखा दिया. कुशल टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थे साथ ही उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्में भी की है. कुशल ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया इसके पीछे की वजह की बात की जाए तो सोर्सेज का कहना है कि वह एक साल से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे थे. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी अपने पीछे छोड़ा जिसपर लिखा था, उनके निधन के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 26 दिसंबर को देर रात बांद्रा पुलिस के पास कुशल के घर से एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि पंखे लटकते हुए उनकी बॉडी मिली है. सूत्रों का कहना है कि कुशाल के माता- पिता फ़ोन के जरिए उल्टा पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. जब कुशल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने कुशाल के दोस्त और एक्टर चेतन हंसराज को उनके घर भेजा देखने के लिए कि वह ठीक है या नहीं. चेतन के पास घर की एक चाभी थी, जब उन्होंने दरवाजा खोला तो कुशल पंखे से लटकते हुए मिले. बता दें, पोस्ट मार्टम के लिए बांद्रा पुलिस ने कुशाल की बॉडी को कस्टडी में ले ली है. कुशाल की पत्नी फिलहाल भारत में नहीं है.