By  
on  

अलविदा शशि कपूर, बैंड-बाजे के साथ दी गई अंतिम विदाई, तिरंगे में लपेटा गया पार्थ‍िव शरीर

बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज एक्टर शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने 79 साल की उम्र अंतिम सांस ली. शशि कपूर के निधन की खबर मिलते ही सेलेब्स ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंगलवार सुबह 10.30 बजे कोकिला बेन अस्पताल से उनकी अंतिम यात्रा निकली. इस दौरान रिश्तेदार और परिवार के लोग मौजूद थे.

शशि कपूर का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उनके शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है. अंतिम संस्कार के वक्त बॉलीवुड समेत राजनीतिक जगत की हस्तियां भी मौजूद रही. केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले और महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद हैं. मुंबई पुलिस की एक टुकड़ी ने शशि कपूर को सलामी दी.

[video width="1920" height="1080" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/12/shashi-kapoor-farewel.mp4"][/video]

उन्हें इस दौरान बैंज-बाजे के साथ अंतिम विदाई भी दी गई.

https://twitter.com/PeepingMoon/status/937953821166206976

- शशि कपूर का पार्थिव शव श्मशान घाट तक पहुंच चुका है.
-शशि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई में सांता क्रूज पुलिस स्टेशन के नजदीक स्थित क्रूज हिंदू क्रिमेटोरियम में किया जाएगा.

https://twitter.com/PeepingMoon/status/937938829788323841

https://twitter.com/PeepingMoon/status/937937027860795392

https://twitter.com/PeepingMoon/status/937936327558889474

https://twitter.com/PeepingMoon/status/937936217030590465

 

[video width="1920" height="1080" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/12/TODAY.mp4"][/video]

 

- जानकारी के मुताबिक सांताक्रूज के श्मशान घाट में दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
-पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे शशि कपूर के घर 'जानकी कुटीर' ले जाया गया. यहां अंतिम दर्शन के लिए शव रखा गया है.

-नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्‍नी जुहू पहुंचे.

-वरुण अपनी पत्‍नी राजेश्‍वरी के साथ पहुंचे.

मुंबई पुलिस ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा का अच्छा इंतजाम किया है.

शशि कपूर की बेटी संजना और बेटा करण सोमवार रात को ही मुंबई पहुंच गए थे.

अमिताभ बच्चन ने एक भावुक कर देने वाला ब्लॉग लिखकर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी. बिग बी ने लिखा कि उन्होंने अपना दोस्त और भाई खो दिया.उन्होंने ब्लॉग का कैप्शन लिखा, 'आपके बबुआ की तरफ से शशि जी'.बता दें कि शशि साहब उन्हें प्यार से 'बबुआ' कहकर बुलाते थे.

https://twitter.com/SrBachchan/status/937790945172471808

अमिताभ बच्चन ने एक भावुक कर देने वाला ब्लॉग लिखकर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी. बिग बी ने लिखा कि उन्होंने अपना दोस्त और भाई खो दिया.उन्होंने ब्लॉग का कैप्शन लिखा, 'आपके बबुआ की तरफ से शशि जी'.बता दें कि शशि साहब उन्हें प्यार से 'बबुआ' कहकर बुलाते थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive