पहली डायरेक्टोरियल फिल्म तुम्बाड़ की सफलता के बाद फिल्म मेकर राही अनिल अब अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो कि एक वेब शो है. पीपिंगमून. कॉम को मिली जानकारी के अनुसार अनिल अमेज़न प्रेम के लिए जो सीरीज ला रहे हैं, वह तुम्बाड़ की तरह फैंटसी, हॉरर थ्रिलर होगी.
सोर्सेज की मानें तो यह कामसूत्र के समय से एक पीरियड बेस्ड कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका नाम अश्वलिंग है. डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके फिलहाल अपने स्पाई थ्रिलर द फैमिली मैन की शूटिंग में व्यस्त हैं, वह D2R Films के बैनर तले इस वेब शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बार्वे ने तुम्बाड को- राइटर मितेश शाह से साथ इस शो की कहानी लिखी है.
अश्वलिंग एक बड़े बजट का शो है, जिसमें कुछ ऐसे दृश्य होंगे जो आपने 'तुम्बाड़' में भी नहीं देखे होंगे. अगले महीने से शो की शूटिंग शुरू होगी फिलहाल प्री- प्रोडक्शन का काम शुरू है. स्टारकास्ट को फाइनल कर लिया गया है लेकिन अभी इसे पूरी तरह से गुप्त रखा है, जब तक इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग इसे ऑफशियल नहीं करती.
बता दें, अनिल एक फीचर फिल्म Mayasabha की शूटिंग पूरी कर चुकें हैं, जिसमें जावेद जाफरी और चैल आर्टिस्ट मोहम्मद समद लीड रोल में हैं.साथ ही वो जैकी भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले भी फिल्म बना रहे हैं. अमेज़न की सीरीज ख़त्म होने के बाद वह इसपर काम करना शुरू करेंगे. इन सबके अलावा वह बिग बजट फिल्म G Kulkarni's Vidushak पर भी काम कर रहे हैं.