By  
on  

फिल्ममेकर नीरज वोरा का निधन, लंबे समय से कोमा में थे

एक्टर, राइटर और फिल्ममेकर नीरज वोरा की गुरुवार सुबह मौत हो गई. नीरज वोरा ब्रेन स्ट्रोक के बाद से ही पिछले सालभर से कोमा में थे.

नीरज ने 'फिर हेराफेरी', 'खिलाड़ी 420' जैसी फिल्‍म निर्देशित की थी. इसके अलावा नीरज राइटर भी थे. उन्होंने 'रंगीला', 'अकेले हम अकेले तुम', 'ताल', 'जोश', 'बदमाश', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'आवारा पागल दीवाना' जैसी फिल्‍मों के संवाद लिखे थे.

आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था. इसके बाद उन्‍हें दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था. वहां वो कोमा में चले गए थे. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

एम्स से उन्हें उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला के घर शिफ्ट कर दिया गया था. कहा जा रहा था कि फिरोज नाडियाडवाला उनकी सारी जिम्‍मेदारी उठा रहे हैं. फिरोज ने जुहू स्थित अपने घर 'बरकत विला' के एक कमरे को आईसीयू में बदल दिया था. मार्च 2017 से ही 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और कुक नीरज के साथ रहता था. इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरो सर्जन, एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट और जनरल फिजिशियन हर हफ्ते विजिट पर आते हैं.

उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि वो शुक्रवार को तक ठीक थे आंखों से रिस्‍पॉन्‍स भी कर रहे थे अचानक हालत खराब हो गई. कुछ समय पहले तो उनका दिमाग एक्‍टिव हो गया था बातों का हां और ना में जवाब देते थे. फिरोज नाड‍ियाडवाला ने बताया कि मैं उनके बहुत अजीज था हमारी दोस्‍ती को करीब 18 साल से ज्‍यादा हो गए हैं. मेरे लिए वो 'था' नहीं, मेरे लिए हमेशा वो 'है' रहेगा.

हालांकि इस साल अगस्त में उनमें सुधार के संकेत दिखे थे. बता दें कि वे थिएटर में भी सक्रिय थे. उन्होंने गुजराती प्‍ले आफ्टरनून भी किया था.

बॉलीवुड सेलेब्‍स उनके निधन पर शोक जता रहे हैं.

सुनील शेट्टी का कहना है कि वो ये बात सुनकर बहुत दुखी हैं, नीरज वोरा बेहतरीन राइटर,डायरेक्‍टर और एक्‍टर थे साथ ही ए‍क अच्‍छे इंसान भी थे, जिन्‍होंने मुझे बहुत से यादगार रोल दिए हेराफेरी का रोल सबसे खास था जो कि एक कल्‍ट फ‍िल्‍म बन चुकी थी. इंडस्‍ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे.

https://twitter.com/SirPareshRawal/status/941132592966901760

https://twitter.com/akshaykumar/status/941172564633587712

https://twitter.com/TusshKapoor/status/941141220209909760

https://twitter.com/kkundrra/status/941171332707966977

Recommended

PeepingMoon Exclusive