By  
on  

मुसीबत में पड़े सलमान-श‍िल्‍पा, मजाक करना पड़ा भारी, जारी हुआ नोटिस

बॉलीवुड के भाईजान यानी टाइगर खान अपनी फ‍िल्म 'टाइगर ज‍िंदा है' की रिलीज में व्यस्‍त हैं. लेकिन इस बीच उनके लिए बुरी खबर आई है. अभिनेता सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मुंबई के अंधेरी थाने में शिकायत दर्ज हो गई है. ये शिकायत दोनों पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ कमेंट करने के आरोप में की गई है.
वाल्मीकि समाज नें दोनों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(r)(s) (u) और U/S 7(1)(c)(d) के तहत लिखित शिकायात दर्ज किया गया है. इस मामले में इससे पहले नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने भी नोटिस जारी कर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से सात दिन में जवाब मांगा था. सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान और शिल्पा दोनों के पुरानें इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में सलमान-शिल्पा का एक वीडियो आया था, जिसमें वे जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/ANI/status/944403665049108480

बालमीकि समाज का आरोप है की सलमान नें समाज का मजाक उड़ाया
पुलिस को दिए अपनी वाल्मीकि समाज नें कहा की सुपरस्टार सलमान खान देश के बड़े सेलेब्रिटी हैं. लाखों करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. इसके बावजूद उन्होनें एक निजी चैनल पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है. ये एक विशेष समुदाय का अपमान है. सलमान नें ऐसा करके वाल्मीकि समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाई है.ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

वैसे आपको बता दें कि यूपी ही नहीं देशभर में सलमान और शिल्पा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को बैन करने की मांग कर रहे हैं.

[video width="400" height="224" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/12/WhatsApp-Video-2017-12-23-at-11.31.25-AM-1.mp4"][/video]

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive