By  
on  

Exclusive: Amazon Prime के लिए एक्सेल की 'डोंगरी टू दुबई' में अविनाश तिवारी निभाएंगे दाऊद इब्राहिम का किरदार

पीपिंगमू. कॉम ने जनवरी 2018 में आपको बताया था कि  फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट हुसैन ज़ैदी की किताब 'डोंगरी टू दुबई: ऑफ द मुंबई माफिया' सिक्स डिकेड्स ' पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी कर रही है. हमने यह भी बताया था कि 408 पानों की किताब को तीन वेब सीरीज में बनाया जाएगा. हर सीजन में 10 एपिसोड होंगे. पीपिंगमून. कॉम को मिली जानकारी के अनुसार एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सभी लॉजिस्टिक्स फ़ाइनल कर लिए हैं और अगले महीने से इसकी शूटिंग शुरू होगी. 

फिल्म से जुड़ें सूत्र का कहना है, 'अविनाश तिवारी जो एकता कपूर की फिल्म 'लैला मजनू' में नजर आये थे और हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई करण जौहर की घोस्ट स्टोरी में भी दिखाई दिए थे, सीरीज में दाऊद इब्राहिम के विवादित जीवन को पर्दे पर उतारेंगे.इसके अलावा पूर्व क्राइम ब्रांच पुलिस कॉन्स्टेबल इब्राहिम कसकर और दाऊद के पिता का किरदार के के मेनन निभाएंगे. 'कमांडो 3'  एक्ट्रेस अंगिरा धर, 'गोल्ड' फेम लक्ष्य कोच्चर, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'सनम रे' फेम प्राची शाह पांड्या और इनसाइड एज एक्टर जितिन गुलाटी ये सभी कलाकार किसी ने किसी रोले के लिए फाइनल किए गए हैं. जावेद जाफरी भी सीरीज में है लेकिन अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है.     

            

'डोंगरी टू दुबई' का पहला सीजन दाऊद के जीवन पर आधारित होगा. कैसे डोंगरी का लड़का दुबई का डॉन बना, जबकि उसके पपिता पुलिस फाॅर्स में होते हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट के इन हाउस टैलेंट शुजात सौदार इस सीरीज का निर्देशन करेंगे. शुजात फरहान को 'डॉन 2' और 'रॉक ऑन 2' में डायरेक्ट कर चुकें हैं.  'कुर्बान' और 'उंगली' के डायरेक्टर रेंसिल डिसिल्वा भी इस प्रोजेक्ट के साथ एसोसिएटेड हैं लेकिन टीम यह नहीं बता रही कि उनका क्या रोल है. माना जा रहा है कि जून तक फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो जाएगी और अगले साल रिलीज होगी.                                                                             

Recommended

PeepingMoon Exclusive