By  
on  

‘पद्मावती’ को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी, प्रसून जोशी ने दिया बयान

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम बदला जा सकता है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का नाम बदलकर जल्द रिलीज किया जा सकता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म के मशहूर घूमर गाने में भी बदलाव किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक डिस्क्लेमर के साथ फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

इस विषय पर बात करते हुए सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी ने बताया कि 'इस फिल्म में कट्स नहीं लगाए गए हैं, बल्कि फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं. फिल्म को इस डिस्क्लेमर के साथ दिखाया जाएगा कि इसे किसी ऐतिहासिक व्यक्ति या घटना के साथ जोड़कर न देखा  जाए. वहीं फिल्म के टाइटल को 'पद्मावत' में बदल दिया गया है, क्योंकि पद्मावत एक कवि की लिखी हुई कहानी है. इसके अलावा घूमर गाने और ऐतिहासिक स्थलों को लेकर भी बदलाव किए गए हैं. साथ ही इस डिस्क्लेमर में यह भी बताया जाएगा कि यह सती प्रथा को बढ़ावा देने और उसकी व्याख्या करने के लिए यह फिल्म नहीं बनाई गई है.'

प्रसून के अनुसार  इन बदलावों को लेकर फिल्म निर्माताओं की हामी मिल चुकी है. फिल्म को लेकर आगे प्रसून जोशी ने बताया कि 'हमने यह फिल्म 28 दिसंबर की शाम एग्जामिन कमेटी के सदस्यों और स्पेशल पैनल के साथ देखी, जिसके बाद हमने इस मामले पर फिल्म निर्माताओं से बात की,' स्पेशल पैनल को लेकर किए गए सवाल में प्रसून जोशी ने कहा 'जब ऐसी किसी फिल्म की बात हो तो हमें स्पेशल पैनल की जरूरत पड़ती है और सीबीएफसी अपने इसी स्पेशल पैनल की मदद से फैसला लेता है.'

गौरतलब है कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर आरोप है कि उन्होंने इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की है. करणी सेना इस फिल्म का जमकर विरोध कर रही है. उनका कहना है कि फिल्म में पद्मावती और खिलजी के बीच आपत्तिजनक सीन फिल्माए गए हैं जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. हालांकि भंसाली इन आरोपों को नकार चुके हैं.

फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मवाती की भूमिका में हैं. इस फिल्म को लेकर विरोध इस कदर हुआ कि दीपिका को जान से मारने की धमकियां भी दी गईं. इस मुद्दे पर पूरा बॉलीवुड एक साथ भंसाली के साथ खड़ा रहा. इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा लेकिन इससे संबंधित याचिका को खारिज कर दिया गया. 'पद्मावती' इसी महीने एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों के कारण इसे टाल दिया गया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive