जाने माने फिल्म सिनेमेटोग्राफर डब्ल्यू.बी राव का मंगलवार को सुबह निधन हो गया. पिछले कई दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. राव ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है.
'हम', 'खुदा गवा है', 'धड़कन', 'रंगीला', 'जुड़वां', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'अफसाना प्यार का', 'बरसात की रात', 'इंसाफ', 'जुररत' आदि फिल्मों से वो जुड़े हुए थे. पिछले कई दिनों से वो जुहू के एक अस्पताल में भर्ती थे और हालत नाजुक बनी हुई थी. राव ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के पिता प्रवीण भट्ट के साथ की.
एक तकनीशियन के तौर पर अच्छे रंग और लाइट्स के इस्तेमाल के लिए उन्हें वेस्टर्न इंडियन सिनेमेटाग्राफर असोसिएशन से सम्मानित भी किया गया. राव ने 4 दशक करियर में डेविड धवन, राम गोपाल वर्मा और धर्मेश दर्शन और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार और जूही चावला के साथ भी काम किया.