फिल्म ‘लुटेरा’ के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी अपनी ‘एके वर्सेज एके' के साथ हाजिर है. नेटफ्लिक्स के लिए बनने वाली ये उनकी पहली डिजिटल फिल्म है. जिसकी शूटिंग मुंबई के सबसे बड़े स्लम धारावी में खत्म हो चुकी है. अनिल कपूर ने इस खबर की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करके दी थी. पीपिंगमून. कॉम को मिली जानकारी के अनुसार ‘AK vs AK' के बाद विक्रमादित्य मोटवानी लेकर आ रहे है ‘स्टारडस्ट’.विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित अमेज़ॅन प्राइम की वेब सीरीज़ ‘स्टारडस्ट’ के 4 सीजन्स होगे. कहानी हिंदी सिनेमा के दो सुपरस्टार के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में है. साल 1947 से साल 1989 के बीच की इस कहानी को भारतीय फिल्म उद्योग पर एक काल्पनिक तरीके से बुना है.
विक्रमादित्य मोटवानी की इस सीरीज में अपारशक्ति खुराना भी एक अहम रोल में दिख सकते है. अपारशक्ति खुराना आयुष्मान खुराना के भाई है. अपारशक्ति हाल ही में ‘स्त्री’ ‘लुका चुप्पी’ और ‘पति, पत्नि और वो’ में दिखे थे. ‘स्टारडस्ट’ के दो प्रमुख नायकों की तलाश अभी जारी है. नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स के सह-निर्देशन मोटवानी ‘स्टारडस्ट’ के सभी सीजन्स को निर्देशित करेंगे. उन्होंने पहले सीजन के लिए स्क्रिप्टिंग पूरी कर ली है और जल्द ही इसका प्री-प्रोडक्शन शुरू होने वाला है.
बता दें कि विक्रमादित्य मोटवानी ने कुछ दिन पहले ही ‘ ‘AK vs AK' ' की शूटिंग खत्म की है. ‘एके वर्सेज एके' एक नेटफ्लिक्स रिवेंज ड्रामा है जो एक निर्देशक और एक अभिनेता के इर्द-गिर्द घूमता है. इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी भी इन दोनों के आसपास ही घूमती है. कहानी में एक फिल्म निर्देशक पहले से ही लोकप्रिय हो चुके एक एक्टर की बेटी को अगवा कर लेता है. और एक्टर परेशान होकर अपनी किडनेप हो चुकी बेटी को खोजने का भरसक प्रयास करता है.