By  
on  

प्‍यारेलाल वड़ाली का निधन, टूटी वडाली ब्रदर्स की जोड़ी

मशहूर सूफी गायक उस्ताद प्यारे लाल वडाली का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे. अमृसतर के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बताया जा रहा कि वडाली को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

प्यारेलाल ने सुबह 4 बजे आखिरी सांस ली. निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाया गया. पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. पंजाबी सूफी गानों के लिए महशूर वडाली ब्रदर्स में उस्ताद प्यारे लाल छोटे थे. उनके बड़े भाई का नाम पूरनचंद वडाली है.

https://twitter.com/Soofinama/status/971973298690039808

प्यारे लाल वडाली के निधन की वजह कार्डियक अरेरस्ट है. पूर्णचंद वडाली और प्यारेलाल वडाली इन दोनों भाईयों की जोड़ी वडाली ब्रदर्स के नाम से मशहूर थी. गायकी के लिए बड़े भाई पूर्णचंद वडाली को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/971984115435106305

कई बॉलीवुड गानों के लिए भी वडाली ब्रदर्स को याद किया जाता है. इसमें ऐ रंगरेज मेरे (तनु वेड्स मनु, 2011), तू ही तू ही (मौसम, 2011), दर्दा मारेया (पिंजर, 2003) और चेहरा मेरे यार का (धूप, 2003) शामिल है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive