भारत में भी कोरोना वायरस धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपना पैर पसार रहा है. जी हां, देश भर में अब तक 75 संक्रमित लोगो की पहचान हुई हैं, जिनमे से अब तक एक की मौत और 3 के ठीक होने की खबर सामने आई है. ऐसे में देश के नागरिकों को इस बड़ी आपदा से बचाने के लिए कई बड़े शहरों के थिएटर, मॉल, स्कूल, कॉलेज और जिम को अगली नोटिस मिलने तक बंद करने की हिदायत दी गयी है.
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांनी आज विधानसभेत कोरोना संबंधित घ्यायच्या उपाययोजनांची माहिती दिली.#CoronaVirusUpdate pic.twitter.com/mfDYzhLOGo
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) March 13, 2020
ऐसे में अब दिल्ली के बाद मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और नागपुर में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने थिएटर, जिम और शॉपिंग मॉल को अगली नोटिस मिलने तक बंद रखने की घोषणा की है.
(Source: Twitter)