By  
on  

जन्मदिन पर बर्थडे गर्ल कंगना रनौत ने शहीदों के नाम दिया संदेश, 'गाना गाकर दी श्रद्धांजलि'

दमदार अभिनय के साथ बेबाकी से अपनी बात रखनेवाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आज 33 साल की हो गई है. कंगना के फ्रेंड्स और फैंस दोनों उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. अभिनेत्री के जन्मदिन के साथ आज शहीद दिवस भी है. इसलिए जन्मदिन पर वीडियो जारी कर कंगना ने शहीद भगत सिंह को याद किया है.

इंस्टाग्राम पर कंगना की टीम ने यह वीडियो शेयर किया है.  वीडियो में कंगना भारतीय लिबास में नजर आ रही है. उन्होंने कांजीवरम सिल्क साड़ी को अपने लिए चुना. वीडियो में कंगना कह रही वो कहती हैं, आज मुझे मेरे सभी दोस्तों, फैमिली, रिश्तेदारों और फिल्म इंडस्ट्री से शुभकामनाएं मिल रही हैं। बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है। उसके लिए मैं सभी की आभारी हूं। आज बहुत अहम दिन है, क्योंकि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव शहीद हो गए थे। उनके लिए मैं कैफी आजमी की लिखी कुछ पंक्तियां गाना चाहूंगी. इसके बाद कंगना ने कैफी आजमी का लिखा हुआ मशहूर गीत अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गाया. इसके बाद फिर कंगन कहती हैं, 'दोस्तों क्या समा रहा होगा, जब हमारे शहीद रंग दे बसंती गाते-गाते देश के लिए फांसी से लटक गए होंगे. '  

कोरोना खतरे के बीच मनाली पहुंचीं कंगना रनौत, भतीजे के साथ मस्ती भरे अंदाज में आईं नजर

 

कंगना इस समय परिवार के साथ मनाली में है और कीमती समय बिता रही हैं. जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे कंगना ने भी परिवार के साथ मिलकर ताली बजायी, जिसका वीडियो उनकी टीम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था.

(Source: instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive