By  
on  

मानव तस्करी के मामले में सिंगर दलेर मेहंदी को मिली जमानत

पंजाब की एक स्थानीय अदालत पटि‍याला कोर्ट ने मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को मानव तस्करी का दोषी ठहराया है. दलेर मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई है, लेकिन 24 मिनट के अंदर इस मामले में कोर्ट ने जमानत भी दे दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दलेर मेहंदी के भाई शमशेर सिंह को भी अदालत ने दोषी ठहराया है. दलेर मेहंदी फिलहाल पंजाब पुलिस की कस्टडी में हैं.

एएनआई के लेटेस्‍ट ट्वीट के मुताबि‍क मानव तस्‍करी मामले में दलेर मेहंदी को बेल मिल गई है.

https://twitter.com/ANI/status/974569554616770560

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दलेर मेहंदी 2 साल की सजा सुनाई गई है. मामला 2003 का है. दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

https://twitter.com/ANI/status/974562740013543425

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दलेर और उनके भाई को अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने का दोषी पाया गया. ये दोनों लोगों को अपना क्रू मेंबर बताकर विदेश लेकर चले जाते थे. इसके लिए लोगों से पैसे लिए जाते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1998 और 1999 के दौरान इन दोनों भाइयों ने 10 लोगों को अवैध रूप से अमेरिका पहुंचाया था. बख्शीश सिंह नाम के शख्स ने 2003 में दलेर मेहंदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद ही पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की थी.

दलेर मेहंदी और अन्य के खिलाफ 2003 में मानव तस्करी का केस दर्ज हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके खिलाफ कुल 31 मामले पाए गए थे. दलेर ने 1998 और 1999 में अमेरिका में शो किए थे. अपने क्रू के 10 सदस्यों को उन्होंने अमेरिका में ही छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि इसके लिए उन लोगों से पैसे भी लिए गए थे. इसी दौरान एक ऐक्ट्रेस के साथ अमेरिका की यात्रा पर गए दिलेर ने क्रू मेंबर्स की तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को में छोड़ दिया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive