By  
on  

इरफान को है ट्यूमर, ट्वीट करके किया खुलासा, इलाज के ल‍िए जाएंगे व‍िदेश

इरफान खान प‍िछले कई द‍िनों से एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं. अब इरफान ने ट्वीट करके बताया कि उन्‍हें NeuroEndocrine Tumour है.

अब अपनी बीमारी को लेकर इरफान खान ने खुलासा कर द‍िया है. इरफान खान को Neuroendrocine Tumor डाइग्‍नोज हुआ है. इसके इलाज के ल‍िए इरफान खान व‍िदेश जाएंगे. इसकी जानकारी इरफान ने ट्वीट करके दी.

इरफान ने ट्वीट कर लिखा- जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है.

उन्होंने आगे लिखा, इसके इलाज के लिए मैं विदेश जा रहा हूं. मेरी सभी से प्रार्थना है कि वे मेरे लिए कामनाएं करते रहें. मेरी बीमारी को लेकर न्यूरो की जो अफवाह फैलाई जा रही है, इसके लिए बता दूं कि न्यूरो हमेशा दिमाग के लिए नहीं होता. जिन लोगों ने मेरे बयान का इंतजार किया, मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से और स्टोरी लेकर वापस आऊंगा.

https://twitter.com/irrfank/status/974578690066669568

‘पीकू’ में निर्देशक के तौर पर अभिनेता के साथ काम कर चुके सुजीत ने कहा कि इरफान उनके बहुत करीब हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इरफान पहले ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुके हैं और उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें नहीं लगाने को कहा है.

आगे निर्देशक ने कहा, ‘मैं उनसे दो तीन बार मिल चुका हूं, वह फिर से बयान जारी करने वाले हैं. आपके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा. वह एक शानदार व्यक्ति हैं, मैं उनके बहुत करीब हैं. कृपया चिंता मत कीजिए. वह अब ठीक हैं, वह जल्द ही बयान जारी करेंगे.लेकिन कृपया, मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि अटकलें मत लगाइए.’

आपको बता दें कि इरफान ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है. बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है. मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी.’

https://twitter.com/irrfank/status/970608954601590785

हाल ही में व‍िशाल भारद्वाज ने अपनी आने वाली फ‍िल्‍म की शूट‍िंग टाल दी थी. जिसकी वजह इरफान की खराब तबीयत थी. भारद्वाज ने फेसबुक पर लिखा था, ‘मैं फिल्म को कुछ महीनों के लिए रोक रहा हूं क्यूंकि मेरे दोनों मुख्य कलाकारों को अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं. इरफान को पीलिया हो गया है और उन्हें ठीक होने में कुछ सप्ताह लगेंगे. दीपिका को पीठ में समस्या है जो पद्मावत की शूटिंग के दौरान हुई थी और दोबारा दीपिका को वह समस्या हो गई है.’

Recommended

PeepingMoon Exclusive