By  
on  

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को मिली विदेश जाने की अनुमति

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने सलमान खान को देश के बाहर यात्रा करने की अनुमति दे दी है. सलमान ने एक याचिका दायर चार देशों की यात्रा के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी. सलमान 25 मई से 10 जुलाई तक कनाडा, नेपाल और अमरीका की यात्रा करेंगे.

काला हिरण शिकार मामले में सलमान को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है. हालांकि दो दिन बाद ही उन्‍हें जमानत मिल गई, लेकिन यह जमानत कई शर्तों के साथ दी गई थी. जमानत की शर्तों के अनुसार, वह देश छोड़कर नहीं जा सकते थे.

https://twitter.com/ANI/status/986143914460672000

गौरतलब है कि, काले हिरन शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद भाईजान को जेल जाना पड़ा था और उन्‍हें दो दिन जेल में रहना पड़ा था. इसके बाद उन्‍हें सेंशन कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

अदालत ने सलमान को ज़मानत 50-50 हजार के दो मुचलकों की शर्त पर दी थी. कोर्ट ने सलमान को दो शर्त के साथ जमानत दी थी जिसमें बिना कोर्ट को बताए देश से बाहर जाने और अगली सुनवाई में अनिवार्य तौर पर रहने को कहा था.

आरोप है कि अपने कोस्‍टार्स के साथ सलमान खान जोधपुर के पास कांकाणी गांव में श‍िकार करने न‍िकले थे. इस दौरान सलमान खान के साथ सैफ अली खान, तब्‍बू, नीलम और सोनाली बेन्‍द्रे भी थे. हालांकि जोधपुर कोर्ट ने सलमान के अलावे सभी कलाकारों को बरी कर द‍िया. मामले में बिश्नोई समाज ने 20 साल तक सलमान खान के ख‍िलाफ आवाज उठाई. सलमान को इस मामले में वन्‍यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा के तहत दोषी ठहराया गया था. काले हिरणों का शिकार कानून प्रतिबंधित है.

आपको बता दें क‍ि सलमान ने 9 अप्रैल को फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल ट्वीट भी किया.आभार के आंसू,उन सबके लिए जो इस दौर में मेरे साथ रहे और कभी उम्मीद नहीं खोई.प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.गॉड ब्लेस.

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/983306041113939968

Recommended

PeepingMoon Exclusive