By  
on  

हिट एंड रन केस: जमानत लेने अदालत पहुंचे सलमान खान, पूर्व मैनेजर ने वापस ले ली थी जमानत

मुंबई सत्र न्यालय से आज सलमान खान को बड़ी रहत मिली है. सलमान की ज़मानती यानी उनकी मैनेजर ने अपनी ज़मानत वापस खींच ली थी जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया. जब सलमान अदालत में नहीं पहुंचे तो मुंबई सत्र न्यालय ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था. लेकिन बाद में अदालत ने उनके वकीलों कि दलील के बाद उस पर रोक लगा दी थी. सलमान के वकीलों ने अदालत में ये दलील दी थी कि सलमान खान को अदालत का नोटिस नहीं मिल पाया था, जिस वजह से उन्हें इस बात कि जानकारी नहीं थी कि 2002 हिट एंड रन के ज़मानती ने अपनी ज़मानत वापस ले ल‍िया है.
 अब जब सलमान को इसकी जानकारी लगी है तो वो अपने वकील के साथ आज ज़मानत के लिए अदलात पहुंचे थे. 2002 के हिट एंड रन केस में जब मुंबई के सत्र न्यायालय ने सलमान को सजा सुनाई थी तब बॉम्बे हाई कोर्ट ने ज़मानत देते हुए बड़ी राहत दी थी. उस वक़्त सलमान को दो ज़मानती पेश करने को कहा गया था. जिसमे से एक ज़मानती सलमान के दोस्त और कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीक़ी थे जबकि दूसरी उनकी मैनेजर रेशमा शेट्टी थी. लेकिन जब सलमान और रेशमा शेट्टी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और जब सलामन ने उन्हें हटा दिया. तब रेशमा ने बिना सलमान या उनके वकील को जानकारी दिए अपनी ज़मानत वापस ले ली थी.
सलमान को इसकी जानकारी तब मिली जब अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया. साल 2002 हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था. पब्लिक प्रोसिक्यूटर प्रदीप घरात ने बताया है कि अपील पर उच्चतम न्यायलय के निर्देश के मुताबिक उन्हें मुचलका देने के लिए उन्हें हाज़िर होना था.लेकिन सलमान हाज़िर नहीं हुए थे. अदालत ने पिछले ही हफ्ते सलमान खान के खिलाफ जमानती वॉरंट उस वक्त जारी किया था जब उन्होंने पिछली दो तारीखों पर मुचलका देने की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया. सलमान खान के वकील ने सत्र न्यायाधीश एम जी देशपांडे के सामने अर्जी दायर की जिन्होंने जमानती वॉरंट पर रोक लगा दी थी.उसी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सलमान अदलात पहुंचे थे’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive