ठाणे क्राइम ब्रांच द्वारा किए गए सीडीआर लीक मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में प्रख्यात ऐक्ट्रेस उदिता गोस्वामी आज ठाणे के क्राइम ब्रांच में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची है.
[video width="640" height="352" mp4="https://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2018/04/WhatsApp-Video-2018-04-25-at-15.34.44.mp4"][/video]
आपको बता दे की उदिता गोस्वामी ने शादी से पहले अपने पति मोहित सूरी का मोबाइल का नंबर एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी को दिया था और इस नंबर का सीडीआर निकालने की हिदायत एडवोकेट रिजवान को दी थी, वहीं इस मामले में अपने पत्नी के साथ क्राइम ब्रांच पहुंचे मोहित सूरी ने पुलिस जांच में सहयोग करने का दावा किया है .
[video width="640" height="352" mp4="https://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2018/04/VID-20180426-WA0013.mp4"][/video]
बता दें, कुछ दिन पहले टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ से भी थाने क्राइम ब्रांच ने बॉयफ्रेंड साहिल खान की जासूसी के मामले में घंटो पूछताछ की. आयेशा श्रॉफ पर आरोप है कि उन्होंने साल 2014 में अभिनेता साहिल खान से बिजनेस विवाद के बाद अवैध तरीके से सीडीआर निकलवाए थे. ठाणे क्राइम ब्राँच को दिए गए बयान में आयशा श्रॉफ ने कहा है कि साहिल खान से उनके बिजनेस विवाद के चलते उन्होंने एडवोकेट रिजवान सिद्दिकी को अपना केस सौंपा और रिजवान सिद्दीकी ने ही उन्हें साहिल खान के सीडीआर निकलवाने के लिए आईडिया दिया और सीडीआर निकलवाने में मदद की.
पूछताछ में आयेशा ने बताया है कि साहिल खान से अनबन होने के बाद उन्होंने एडवोकेट रिज़वान सिद्दीक़ी से मदद मांगी थी. जिसके बाद उनके वकील रिजवान सिद्दिकी ने उन्हें साहिल खान की कॉल डिटेल निकलवाने में मदद की. लेकिन जब पता चला कि कॉल डिटेल निकलवाना गैरकानूनी है तो उन्होंने अपना केस वापस ले लिया. इस पूरे मामले पर वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया, ‘आयशा श्रॉफ के मामले में मेरी भूमिका पूरी तरह से साहिल खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उससे ज्यादा कुछ भी नहीं थी.’
आपको बता दें कि रिजवान इससे पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को उनकी पत्नी आलिया के कॉल डिटेल दिलाने के केस में फंस चुके हैं.उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था.