By  
on  

काला हिरण मामला: सलमान खान की कोर्ट में हुई पेशी, मामले की सुनवाई 17 जुलाई तय

काले हिरण के शिकार केस में जोधपुर जमानत मिलने के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश हुए. सलमान खान को सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ जोधपुर के सेशन कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अगली तारीख 17 जुलाई तय की है. जिसके बाद सलमान कोर्ट से बाहर आ गए.

https://twitter.com/ANI/status/993326753329373185

इस पूरे मामले पर सलमान के वकील ने महेश बोहरा ने कोर्ट में सलमान को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देने की अपील की. इसके लिए सलमान के वकील ने कोर्ट के समक्ष पेटिशन दायर की गई है. सलमान की बहनें अलवीरा और अर्पिता भी कोर्ट पहुंची थी.

https://twitter.com/ANI/status/993324483216801792

सलमान के खिलाफ सुनवाई को देखते हुए जोधपुर सेशंस कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

https://twitter.com/ANI/status/993313767822909441

सलमान पर यह दोष साबित हुआ है कि फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. हालांकि, सलमान को सजा सुनाए जाने के दो दिन बाद ही उन्हें जोधपुर कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी.

सलमान खान को 50,000 रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी गई थी और यह भी कहा गया था कि वह बिना कोर्ट के आदेश के देश से बाहर नहीं जा सकते हैं. सलमान के अलावा अन्य आरोपी तब्बू, सैफ अली खान, नीलम कोठारी और सोनाली बेंद्रे को निर्दोष पाया गया था. इस मामले में सलमान को 2006 में भी दोषी पाया गया था लेकिन एक साल बाद ही उनकी सजा रद्द कर दी गई थी और 2008 में फिर से उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

आपको बता दें क‍ि सलमान ने 9 अप्रैल को फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल ट्वीट भी किया.आभार के आंसू,उन सबके लिए जो इस दौर में मेरे साथ रहे और कभी उम्मीद नहीं खोई.प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.गॉड ब्लेस.

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/983306041113939968

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive