अर्जुन रामपाल पत्‍नी मेहर से लेंगे तलाक, 20 सालों सफर खत्‍म करने का ल‍िया फैसला

By  
on  

बॉलीवुड में तलाक की खबरें आए द‍िन आती है. अब खबर आई है कि बॉलीवुड अभ‍िनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी वाइफ पूर्व मिस इंडिया मेहर जेस‍िया से 19 साल पुराना र‍िश्‍ता खत्‍म करने का फैसला कर ल‍िया है.

बॉम्बे टाइम्स के मुताब‍िक, अर्जुन रामपाल और उनकी वाइफ मेहर ने इस र‍िश्‍ते को खत्‍म करने का फैसला कर ल‍िया है. दोनों चाहते हैं क‍ि वो अपना रास्‍ता अलग अलग चुन लें. दोनों ने बयान द‍िया क‍ि 20 सालों के इस खूबसूरत सफर को खत्‍म करने का वक्‍त है. हम दोनों अच्‍छे दोस्‍त रहेंगे और जब एक दूसरे को जरूरत होगी तो साथ भी देंगे.

बॉम्बे टाइम्स को दिए गए स्टेटमेंट में दोनों ने कहा, '20 साल का यह सफर प्यार और खूबसूरत यादों से भरपूर है लेकिन हर एक सफर के अलग रास्ते होते हैं और इसलिए हमें लगता है कि अब हमारा अलग रास्ते पर चलने का वक्त है. जब हमने इस बारे में सोचा तो हम हमेशा से ही अपने चाहनेवालों के लिए मजबूत बने रहे. हम दोनों ही काफी प्राइवेट परसन हैं और यह स्टेटमेंट सांझा करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल था. हम एक परिवार हैं और हम हमेशा अपने बच्चों के लिए खड़े हैं. हालांकि, हम दोनों एक दूसरे की प्राइवेसी की सरहाना करते हैं. रिश्ते खत्म हो जाते हैं लेकिन प्यार जिंदा रहता है. इसके अलावा हमें इस बारे में और कुछ नहीं कहना है'.

https://www.instagram.com/p/Bi1TLytg6LC/?hl=en&taken-by=rampal72

बता दें कि अर्जुन की दो बेटियां माहिका और माहिरा हैं. इतना ही नहीं, बीते दिनों अर्जुन और सुजैन खान के बीच अफेयर की खबर भी थी. दरअसल, ऋतिक और अर्जुन एक टाइम पर फैमिली फ्रेंड्स थे. सुजैन और मेहर के बीच भी काफी अच्छी दोस्ती थी. लेकिन सुजैन और अर्जुन के बीच बढ़ती नजदीकियों ने सुजैन और मेहर के बीच पार्टी में झगड़ा भी करा दिया. हालांकि, ऋतिक और सुजैन का अब डिवोर्स हो चुका है और दोनों अभी भी काफी अच्छे दोस्त हैं.

गौरतलब है अर्जुन और मेहर ने साल 1998 में शादी की थी. मेहर साल 1996 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं और सबसे फेमस मॉडल्स की लिस्ट शामिल हैं. वहीं अगर अर्जुन की बात करें तो अर्जून ने बतौर मॉडल से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में अर्जुन ने 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्‍होंने 'आंखें', मोक्ष', 'हाउसफुल', 'राजनीति','डैडी', 'दिल है तुम्हारा', 'दिल का रिश्ता', 'डॉन', 'ओम शांति ओम' जैसी सुपरहित फिल्मों में नजर आए.

Recommended

Loading...
Share

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: open(/var/lib/php/sessions/sess_i33quq4frhs7k54mu3jdo3frf4, O_RDWR) failed: No space left on device (28)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace:

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/var/lib/php/sessions)

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: