By  
on  

'O2SRK' के म्यूजिक का फार्मूला बना सकता है किसी भी गाने को हिट

बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोज लाखो लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं. ऐसे में वही इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना पाते हैं, जिनमे अपना एक अलग नाम बनाने का जुनून होता हैं. दरअसल, आज हम आपको ऐसे ही दो नामो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी काबिलियत से सभी को उनकी म्यूजिक पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया है.

इस महीने रिलीज होने जा रही शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का नाम सभी के जुबां पर है. जिसका कारण फिल्म के हिट गाने माने जा रहे हैं. बता दें कि गानों में इस्तेमाल किए गये म्यूजिक इतने जबरदस्त हैं कि कोई खुद को उन पर झूमने से रोक नहीं सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में अरिजीत सिंह और मिका सिंह द्वारा गए हुए गाने 'हार्ड हार्ड' और दूसरे हिट गाने 'हर हर गंगे' को किसने अपने शानदार म्यूजिक से सजाया है. तो चलिए इन गानों में अपने म्यूजिक का तड़का लगाने नामों से मिलवाते हैं.

O2SRK यह नाम आपको किसी फार्मूला की तरह लग रहा होगा, तो आपको बता दें कि जी हां यही फार्मूला है जो किसी भी गाने को अपनी म्यूजिक से हिट बना सकता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं श्रीकांत श्रीवास्तव और सूर्यकांत श्रीवास्तव की जिनका स्टेज नेम O2SRK है.

आपको बता दें कि O2SRK की शानदार जोड़ी ने सिर्फ शाहिद की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के गानों के लिए ही जबरदस्त म्यूजिक नहीं दिया है. बल्कि इस से पहले इन्होने 'स्टैंड अप', 'लाक हिलादे', 'स्वीट ड्रीम', 'डैडी दा कैश' जैसे हिट डांस नंबर के लिए भी ओरिजिनल म्यूजिक दें चुके हैं. वहीं बात करें फिल्मों के हिट गानों के रीमिक्स की तो O2SRK ने अपनी म्यूजिक का तड़का उन में भी लगाया है.

बात करें O2SRK यानी श्रीकांत श्रीवास्तव और सूर्यकांत श्रीवास्तव की तो इन दोनों ने अपने करियर की शुरुआत स्कूल के दिनों से ही कर दी थी. दोनों भाईयों का बचपन से ही म्यूजिक में इंटरेस्ट था. जिसके तहत वह अपने स्कूल के इवेंट्स में रीमिक्स बीट बनाया करते थे. आपको बता दें कि इस जोड़ी का पहला ब्रेक 'कावा कावा' गाने के रीमिक्स के हिट होने के बाद मिला था. उस दौरान उनकी मुलाकात आरडीबी से हुई. जिसके बाद मंजीत सिंह राल जिन्हें सभी मंज मुजिक के नाम से भी जानते हैं जो की आरडीबी के पूर्व मेम्बर हैं उन्होंने इनकी जोड़ी को उनके लिए ऑफिसियल रीमिक्स बनाने का मौका दिया. जिसमे इस जोड़ी ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट 'टी-पैन' के साथ भी काम किया था.

O2SRK को बॉलीवुड में उनका पहला ब्रेक शाहिद की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के गाने 'हार्ड हार्ड' और 'हर हर गंगे' में ओरिजिनल म्यूजिक देने के साथ मिला है. इसके अलावा इनकी जोड़ी ने मंज मुसिक, रफ्तार और बिग ढिल्लन, एमी जैक्सन के गानों में म्यूजिक का तड़का लगाया है. इसके अलावा अपने बॉलीवुड में एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए इस जोड़ी ने कहा है, "ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारी यात्रा की शुरुआत ऐसे शानदार और पॉवरफुल साउंड ट्रैक से हुई है. हम इसके लिए सचेत परंपरा को धन्यवाद कहना चाहते हैं कि उन्होंने इतना खूबसूरत गाना कंपोज़ किया है. इसके अलावा हम सिद्धार्थ गरिमा के भी आभारी हैं की उन्होंने गाने के लिरिक्स और डायलॉग्स पर बेहतरीन काम किया है. वहीं हम विशष तौर से श्री नारायण जी को धन्यवाद कहना चाहते हैं क्योंकि उन्ही के कारण हमें इंडस्ट्री में अपना म्यूजिक देने का मौका मिला है."

O2SRK ने 'हार्ड हार्ड' और 'हर हर गंगे' गानों की सफलता देख कहा है, " बॉलीवुड म्यूजिक हमेशा से हमारी पसंद रहा है. हमारे लिए बॉलीवुड की फिल्मों में अपना म्यूजिक देना बेहद उत्साहजनक है." वहीं दोनों ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा है कि "हम काफी नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. जिसमे एक इंटरनेशनल फिल्म का नाम भी शामिल है."

हमारी म्यूजिक से जुड़ी इस यात्रा में हमारा सबसे ज्यादा अगर किसी ने साथ दिया है तो वह हमारे फैन्स हैं, हम चाहते हैं कि जैसा वह हमारे म्यूजिक को अब प्यार दें रहे हैं वैसा ही प्यार वह हमेशा देते रहें.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive