सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में आज लगातार तीसरे दिन लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. अब रिया चक्रवर्ती को मेडिकल टेस्ट के लिए लाया जाएगा. रिया आज जब पूछताछ के लिए आई थीं तो उसके कुछ ही घंटे बाद उनकी पर्सनल गाड़ी को वापस भेज दिया गया था जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आज रिया की गिरफ्तारी हो सकती है. वही अब NCB ने NDPS एक्ट के आधार पर रिया को अरेस्ट कर लिया है. रिया चक्रवर्ती को आईपीसी की धारा 20 (बी) के अंतर्गत अरेस्ट किया गया.
नारकोटिक्स सॉफ्टवेयर ब्यूरो के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने पुष्टि करते हुए कहा कि, 'रिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिवार को सूचित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है'.
रिया चक्रवर्ती को जब ये बताया गया कि उन्हें कानूनी रूप से मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये सुनकर वह टूट गई अपनी माँ से बात करना चाहती थी लेकिन अनुमति नहीं दी गई. पर हां ये कहा गया है कि वह अपने माता-पिता से एक बार मेडिकल हेल्थ और अन्य औपचारिकताओं पर बात कर सकती हैं. रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को रिया के साथ रहने की अनुमति है, वह अभी भी अपनी बहन के साथ है.
NCB ने पहले दिन रिया चक्रवर्ती से पहले दिन तकरीबन 6 घंटे तक तक पूछताछ की थी. दूसरे दिन रिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली. इस दौरान एनसीबी ने उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से आमना-सामना कराया और फिर आज तीसरे दिन 3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि ये गिरफ्तारी ड्रग पैडलिंग मामले में है.
बता दें कि, एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी. एनसीबी ने पिछले कुछ दिनों में मामले की जांच के दौरान इन तीनों को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले रिया से प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी हैं. रिया ने कई इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है. उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे.
रिया के वकील सतीश मनेशिंदे ने कहा है, "न्याय की आड़. 3 सेंट्रल एजेंसियों ने एक सिंगल वुमन का पीछा किया है, सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने जिससे प्यार किया था, वह एक ड्रग एडिक्ट था और जो 5 लीडिंग मनोचिकित्सकों की देखरेख में कई सालों से मेंटल हेल्थ के मुद्दों से जूझ रहा था और फिर सुसाइड कर लिया."