By  
on  

तनुश्री दत्ता को खतरा बढ़ाई गयी सुरक्षा, मुंबई पुलिस को घर पर नहीं मिले नाना पाटेकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में रोज नए ट्विस्ट और टर्न सामने आ रहे हैं. मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब ये सवाल पूछा जा रहा है क‍ि मामले में आरोपी बनाए लोगों के खिलाफ कार्यवाही कब करेगी मुंबई पुलिस? लेकिन इस बीच मुंबई पुलिस ने ये माना है क‍ि एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पर खतरा है, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहींं नाना से पूछताछ के सवाल पर एक बार फिर मुंबई पुलिस घिरती नज़र आ रही है.

एक्ट्रेस का आरोप है क‍ि ओशिवारा पुलिस भी साल 2008 की तर्ज पर ही इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को चाहिए था की 48 घंटे के अंदर नाना पाटेकर और बाकी आरोपियों से पूछताछ करे. मगर अब तक ऐसा नहीं हुआ है. जब एक्ट्रेस के वकील ने इस बाबत जांचकर्ताओं से सवाल पुछा तो उन्हें बताया गया की नाना पाटेकर और बाकी आरोपी बताये पते पर नहीं मिले. तनुश्री का आरोप है की पुलिस जानबूझकर एक्टर नाना पाटेकर सहित सभी आरोपियों पर सीधे कार्यवाही न करते हुए अदालत जाने का समय दे रही है. ताकि उन्हें ज़मानत मिल जाए.

वहींं मुंबई पुलिस का कहना है कि, बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की ओर से दर्ज कराए यौन शोषण के मामले में नाना पाटेकर और अन्य तीन लोगों को समन करने से पहले मुंबई पुलिस चश्मदीदों के बयान दर्ज करेगी. एक्ट्रेस की तरफ से जो मामला दर्ज कराया गया है वह 10 वर्ष पुराना है, इसलिए पहले एक्ट्रेस द्वारा चश्मदीदों के बयान की पुलिस पुष्टि करेगी. इस लिए आरोपियों को समन करने से पहले सभी चश्मदीदों का बयान दर्ज किया जाएगा.

एक्ट्रेस ने शनिवार को नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस का आरोप है कि, फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गीत की शूटिंग के दौरान पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. एक्ट्रेस के शिकायत के आधार पर बुधवार रात ओशिवारा पुलिस थाने में पाटेकर, गणेश और फिल्म के निर्माता समी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive