By  
on  

सलमान खान को धमकी देने वाला शख्‍स हो गया था फरार, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

बॉलीवुड के भाईजान को धमकी देने वाला शेरा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. शेरा पिछले कई महीनों से फोन कर सलमान को धमकियाँ दे रहा था. ये शेरा सलमान का बेहद ख़ास कहे जाने वाला उनका अंगरक्षक नहीं बल्कि स्ट्रगलिंग एक्टर है. जो इस बात से नाराज़ था की सलमान का बॉडी गार्ड शेरा उसे सलमान से मिलने नहीं दे रहा है. जिसके बाद सलमान के बॉडीगार्ड ने मुंबई क्राइम ब्रांच में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसे प्रयागराज यानि इलाहबाद पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर मुंबई ला रही है.

चूँकि सलमान खान को लेकर पुलिस के पास कई इनपुट्स पहले से हैं. इसलिए इस पूरे ऑपरेशन को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और बांदा पुलिस के साथ मिलकर बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिया. उन्हें जानकारी मिली थी की सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज के करेली इलाके में छुपा हुआ है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच से देर रात करेली इलाके में छापेमारी कर शेरू उर्फ़ शेरा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार शेरा उर्फ़ शेरू प्रयागराज के करेली में जीटीबी नगर का रहने वाला है. और शेरा मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है. शेरा मुंबई में बॉलीवुड में रोल पाना चाहता था. इसके लिए उसने कई बार सलमान से मिलने की भी कोशिश की, लेकिन सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने उसे मिलने नहीं दिया. जिससे वो बेहद नाराज़ था और उसने बदला लेने के लिए ये सब किया है. उसे सलमान खान का पर्सनल नम्बर मिल गया था. शेरा ने सलमान खान को फोन करके काम मांग की ओर सलमान के इनकार के बाद उन्हें धमकी दी.

इसके बाद सलमान खान के पीए ने धमकी देने और विवाद का मामला बांद्रा थाने में दर्ज कराया था. तफ्तीश कर रही पुलिस को शेरा के बारे में जानकारी मिली और फिर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने शेरा के एक रिश्तेदार को लेकर देर रात करेली पहुंची. आरोपी शेरा की जीटीबी नगर के मकान को घेर कर देर रात उसे हिरासत में लिया गया. एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक बांद्रा में शेरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज है जिसके चलते मुंबई पुलिस देर रात उसे गिरफ्तार कर के ले गई.

Recommended

PeepingMoon Exclusive