By  
on  

एक्टर अलोक नाथ के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, विंटा की शिकायत पर दर्ज हुई FIR

संस्कारी बाबूजी अलोक नाथ की मुश्किल बढ़ गई है. मुंबई पुलिस ने ओशिवारा ठाणे में एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ बलात्‍कार का मामला दर्ज कर लिया है. ओशिवारा पुलिस स्‍टेशन में ये शिकायत करीब दो महीने की तफ्तीश के बाद दर्ज की गयी है.
आलोकनाथ के खिलाफ प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने शिकायत दी थी. मीटू मूवमेंट के तहत विंटा ने ये खुलासा किया था की एक्टर आलोक नाथ ने उनका रेप किया था. इतना ही नहीं उन्हें धमकियां दी गई थी की वो खामोश रहे. अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद अलोक नाथ कोर्ट भी गए थे, लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली. विंटा के इलावा भी तीन और अभी नेत्रियों ने अलोक नाथ के खिलाफ गंभीर शिकायत की थी.
मुंबई पुलिस के मुताबिक पूरे सुबूतों के जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने कई सुबूत दिए थे जिसे लेकर एक टीम काम कर रही थी, जब जांच पूरी हो गई तब ये फैसला लिया गया. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सूबे के डीजीपी और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस मामले में कार्यवाही करने को कहा था.
हालाँकि अलोक नाथ की तरफ से अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था. अलोक नाथ की पत्नी की तरफ से विंटा के खिलाफ भी अम्बोली थाने में लिखित शिकायत भी दी गई थी. इतना ही नहीं अलोक नाथ ने इस मामले में अदालत में याचिका भी लगाईं थी की उनके खिलाफ मनगढंत जो आरोप लगाए जा रहे हैं. मीडिया उस पर कोई रिपोर्टिंग न करे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive