By  
on  

सुपरहिट गायक मोहम्‍मद अजीज का हार्ट अटैक से हुआ‍ निधन, कोलकाता से शो करके लौटे

80 और 90 के दशक में एक से एक सुपरहिट गीत गाने वाले सुपरहिट गायक मो. अजीज का निधन हो गया है.

जॉनी ल‍िवर के भाई ज‍िम्‍मी मोज‍िज ने फेसबुक पर इस दुखद घटना को साझा क‍िया. पीप‍िंगमून से बातचीत में जिम्‍मी ने बताया क‍ि सोमवार रात उनका प्रोग्राम कोलकाता में था. मंगलवार दोपहर वो जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई. कैब में बैठने के बाद उन्‍होंने ड्राइवर को बोला मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं. फ‍िर उन्‍हें नानावटी अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने बताया उन्‍हें हार्ट अटैक आया है और उन्‍हें मृत घोष‍ित कर द‍िया गया.

 

पीपिंगमून को मोहम्‍मद अजीज के सेक्रेटरी बब्लू ने बताया है कि कोलकाता में ही मोहम्‍मद अजीज का शुगर डाउन था. वो कोलकाता से मुंबई लौट रहें थे. फ्लाइट में भी उन्हें सर दर्द हो रहा था. हालांकि कोलकाता में एयरपोर्ट पर उन्होंने डॉक्टर को दिखाया था. उन्हें गैस की तकलीफ हो रही थी, जिसमें उन्हें आराम मिल गया. लेकिन मुंबई आए तो चक्कर आने लगा और उन्हें व्हीलचेयर पर उन्हें नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया. फिर वहीं पर उनकी पत्नी और बच्चें आएं.

कल मोहम्‍मद अजीज का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जहां पर मुंबई से उनकी पत्नी और बच्चें मौजूद होंगे और बाकी के लोग कोलकाता से आएंगे.

बता दें कि अजीज साल 1982 में मुंबई आए तो उन्हें पहला ब्रेक सपन जगमोहन ने दिया था. बता दें कि 2 जुलाई 1954 को कलकत्ता में जन्मे अजीज आज भी अपने 150 साल पुराने घर में रहते थे जो उनके ग्रेट ग्रैंड फादर का है. अजीज ने हिंदी के अलावा उड़िया और बंगला भाषा में भी कई हिट गीत गाए हैं. उनका गाया सुपरिहट गीत 'मय से ना मीना से' दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ था.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive