प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली में फ़िल्मी सितारों का लगा जमावड़ा

By  
on  

हिंदुस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शख्सियत से तो सभी वाकिफ हैं. देश हो या विदेश इनसे मिलने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियों का जमावड़ा भी अक्सर लगा ही रहता है. हिंदी सिनेमा जगत के लोगों के बीच में भी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता काफी है. इसी का नज़ारा नयी दिल्ली में 10 जनवरी को देखने को मिला जब नरेन्द्र मोदी से मिलने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे पहुंचे. इनमे रणवीर सिंह,रणबीर कपूर,एकता कपूर,आलिया भट्ट शामिल थे.

करण और महावीर जैन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के साथ फिल्म इंडस्ट्री के नए कलाकारों की माटिंग रखी थी. ये स्टार्स नरेन्द्र मोदी से यूथ आइकॉन कैसे देश के विकास में आगे आकर भाग ले सकते हैं और अपना योगदान दे सकते हैं इसपर चर्चा करेंगे.

डेलीगेशन में और भी मशहूर फ़िल्मी सितारें शामिल हैं जैसे कि आयुष्मान खुराना,रोहित शेट्टी,भूमि पेड्नेकर,विकी कौशल,वरुण धवन और राजकुमार राव. ये कदम अपने में ही अलग तरीके का है. साथ ही साथ तारीफ योग्य भी है.

Recommended

Loading...
Share