दक्षिण फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ अपने एक ट्वीट की वजह से बुरी तरह घिर गए थे। उन्होंने दुनिया की टॉप बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को लेकर एक अभद्र ट्वीट किया था। उनके इस ट्ववीट के बाद लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने तो उन पर सीधे कार्यवाही तक की मांग कर डाली थी। एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की नौबत आ गई। मामला बिगड़ता देख सिद्धार्थ ने सफाई भी दी थी लेकिन बात नहीं संभली। अब एक्टर सिषारथ ने साइना नेहवाल को एक खत के ज़रिये माफीनामा लिखा है।
सिद्धार्थ ने अपने माफीनामे में लिखा है कि ,
'अगर किसी जोक को समझाना पड़े, तो फिर वो जोक कोई अच्छी बात नहीं थी शुरुआत के लिए. जोक के लिए सॉरी, जो सही नहीं बैठा. मुझे उम्मीद है हम इसे पीछे छोड़ सकते हैं और आप मेरा ये लेटर स्वीकार करेंगे. आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी.'
एक्टर ने अपने माफीनामा में यह भी कहा कि उनके शब्दों और ह्यूमर का किसी को कोई नुकसान करने का कोई मकसद नहीं था. उन्होंने लिखा 'मैं कट्टर नारीवादी समर्थक हूं और मेरा ट्वीट किसी जेंडर के लिए नहीं था और आप पर किसी तरह का हमला करने का कोई इंटेशन नहीं था.'
Dear @NSaina pic.twitter.com/plkqxVKVxY
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 11, 2022
इससे पहले साइना नेहावाल ने सिद्धार्थ द्वारा अब अपने ऊपर किए गए भद्दे कमेंट पर पलट कर जवाब दिया है।
साइना नेहवाल ने एक इंटरव्यू में जवाब में कहा कि मैं उन्हें एक....
''मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी लेकिन यह अच्छा नहीं था। वह खुद बातों को "बेहतर शब्दों" के साथ व्यक्त कर सकते थे।लेकिन यह ट्विटर है और यहां कहा गया कोई भी कमेंट या वाक्य तुरंत लोगों की नोटिस में आ जाता है। अगर भारत के पीएम की सुरक्षा एक मुद्दा है, तो मुझे पता नहीं कि देश में फिर क्या सुरक्षित हो सकता है?"