टेलीविजन अभिनेता करण ओबेरॉय के खिलाफ बलात्कार और जबरन वसूली के आरोपों के बीच, उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक पूजा बेदी उनके जीवन के सबसे कठिन दौर में उनके साथ खड़ी रहीं. लगभग एक महीना हो गया है, अभिनेता, जो पुलिस हिरासत में थे, आज उच्च न्यायालय ने अभिनेता करण ओबेरॉय को जमानत दे दी है.
पीपिंगमून.कॉम ने एक्सक्लूसिव पूजा से संपर्क किया, जो काफी भावुक नज़र आयीं और इस खबर की पुष्टि भी की है. उन्होंने इस बारे में बोलते हुए कहा कि "जब मुझे खबर मिली तो मेरी आंखों में आंसू थे, एक लंबा महीना बीत गया है. करण ओबेरॉय ने बहुत बड़ी दिक्कत और परेशानी का सामना किया है. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि इस ‘मीटू’ आंदोलन को पुरुषों और महिलाओं दोनों पक्ष को न्याय की ज़रूरत है. मैं खुश हूं और शुक्रगुजार हूं कि उन्हें जमानत मिल गई है.”
ये पूछे जाने पर कि आप कब करण से मुलाकात करने वालीं हैं पूजा ने जवाब दिया कि ‘जैसा कि अब वीकएंड चल रहा है,तो पता नहीं वो कब बाहर निकलना चाहेंगे, लेकिन अगले हफ्ते मैं उनसे ज़रूर मिलूंगी.’
पिछले महीने ही पूजा और करण के म्यूजिक बैंड के सदस्यों ने कहा था कि ‘इस तरह के एक दयालु आदमी को इस तरह से देखना दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रतिष्ठा की क्षति है, पारिवारिक आघात है, ये सभी मेरे लिए अस्वीकार्य है. कई मामले हैं जहां महिलाएं कानून का उपयोग नहीं कर रही हैं, वे कानून का दुरुपयोग कर रही हैं.’
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि कुछ दिन पहले ही उस महिला के ऊपर भी हमला हुआ था, जिन्होंने करण के ऊपर बलात्कार और जबरन वसूली का आरोप लगाया है. एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो लोगों द्वारा हमला किया गया था, उस दौरान वह सुबह की सैर कर रही थी, इसके बाद ये भी कहा गया था कि इस हमले का मास्टरमाइंड उनके वकील अली कासिफ खान ही हैं, हालांकि, वकील ने कहा कि महिला ने खुद इस हमले की योजना बनाई थी.
(Source- PeepingMoon)