टेलीविजन अभिनेता करण ओबेरॉय पर बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस महिला ने करण पर बलात्कार का आरोप लगाया था, उसे अब ओशिवारा पुलिस स्टेशन की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला पर आरोप है कि उसने करण के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई और 25 मई को खुद पर हमला करवाया.
आपको बता दें कि मई में, महिला ने अभिनेता करण के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धारा 376 (बलात्कार) और 384 (जबरन वसूली) के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.इस रिपोर्ट में ये आरोप लगाया कि करण ने उससे शादी करने के बहाने उसे धोखा दिया और उसने उसके साथ बलात्कार किया, इस कृत्य को फिल्माया और वीडियो जारी करने की धमकी दी, साथ ही साथ काफी पैसों की डिमांड भी करता रहा और ब्लैकमेल करता रहा.
FINALLY!!! Woman who framed @IAmKaranOberoi
Gets arrested for staging the attack on Herself! #MenToo #first victory of many more to come in #FakeCases@timesofindia@vineetjaintimes https://t.co/kpY7jXcyzT— Pooja Bedi (@poojabeditweets) June 17, 2019
इसके साथ ही महिला ने 25 मई को खुद पर प्लांड अटैक करवाया था. इसके बाद उसे झूठा केस फाइल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही साथ मुंबई पुलिस ने ये कंफर्म भी किया है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(Source- Times of India )